भारत में अगर क्रिकेट को किसी रूप में पूजा जाता है तो वो है आईपीएल के रूप में। उसी प्रकार अगर आईपीएल को किसी विशेष टीम के ज़रिये जाना जाता है तो वो है चेन्नई सुपरकिंग्स। जी हां सुप्रीम कोर्ट द्वारा मैच फिक्सिंग के कारण 2 साल का प्रतिबंध लगने पर ये टीम आईपीएल-9 में नज़र नहीं आई और आईपीएल-10 में भी बाहर रहेगी। लेकिन बीसीसीआई पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के इस बयान ने जैसे चेन्नई समर्थकों में खुशी की लहर पैदा कर दी है। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अपने इस बयान से एक बार फिर सुर्खियों में नज़र आए। 71 साल के श्रीनिवासन को सट्टेबाज़ी मामलों की वजह से अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। हाल ही में मीडिया से बात करते हुए श्रीनिवासन ने कहा कि उनकी आईपीएल की फ्रेंचाईजी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स एक बार बिना किसी बाहरी रोक टोक के जल्द ही आईपीएल में खेलती नज़र आएगी। इंडिया सीमेंट्स की ये टीम आईपीएल 2015 तक की सबसे कामयाब टीम है। साल 2016-17 में प्रतिबंध लगने से पहले तक श्रीनिवासन ही इस टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर थे। चेन्नई की वापसी पर श्रीनिवासन ने मीडिया से कहा “हाल में अभी चेन्नई की कोई टीम नहीं है, दो सीज़न के प्रतिबंध में से एक सीज़न गुज़र चुका है और बस अब एक और गुजरना बाकी है। और उसके बाद चेन्नई खुद ब खुद आईपीएल में वापसी कर लेगी”। इसके साथ ही तमिलनाडु क्रिकेट समिति के अध्यक्ष श्रीनिवासन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग टी-20 की आठ टीमों का नाम भी पेश किया। श्रीनिवासन ने ये भी कहा कि इस साल आईपीएल में चेन्नई के न होने के कारण आईपीएल का मज़ा थोड़ा फीका रहा पर जल्द ही उनकी टीम की वापसी से आईपीएल में फिर से जान आ जयेगी।