सुरेश रैना की चेन्नई सुपरकिंग्स में वापसी को लेकर एन श्रीनिवासन ने बड़ा बयान दिया है। एन श्रीनिवासन ने कहा है कि सुरेश रैना की टीम में वापसी मेरे हाथ में नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने सुरेश रैना को अपने बेटे की तरह माना है। चेन्नई सुपरकिंग्स में उन्हें वापस लाना मेरे क्षेत्र में नहीं है। टीम के मामले में मैंने कभी टांग नहीं अड़ाई है। सुरेश रैना के उस बयान के बाद श्रीनिवासन ने प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि मुझे वापस सीएसके कैम्प में देख सकते हैं।
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए श्रीनिवासन ने सुरेश रैना की वापसी के सवाल पर कहा कि यह मेरा क्षेत्र नहीं है। हमारा टीम का मालिकाना हक है लेकिन खिलाड़ियों का नहीं। कौन खेलगा और कौन नहीं खेलेगा यह हमारा काम नहीं है। मैं टीम का कप्तान नहीं हूँ। हमारे पास सर्वकालिक महान कप्तान है इसलिए मैं क्यों हस्तक्षेप करूं।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो सुरेश रैना की जगह आईपीएल में खेल सकते हैं
सुरेश रैना वापसी के लिए कहा था
सुरेश रैना ने चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम छोड़कर भारत लौटने के बाद अपने बयान में कहा था कि मैं वापस सीएसके कैम्प से जुड़ सकता हूँ। सुरेश रैना ने यह भी कहा था कि श्रीनिवासन मेरे लिए पिता तुल्य हैं और कोई भी पिता अपने बेटे को डांट सकता है। इसके अलावा सुरेश रैना ने कहा था कि मैं अपने परिवार को लेकर चिंतित था। बीस दिन से मैंने बच्चों को देखा नहीं था। मेरे लिए परिवार काफी अहमियत रखता है इसलिए मैं आईपीएल छोड़कर भारत आ गया लेकिन यह भी हो सकता है कि मैं वापस सीएसके से जुड़ जाऊं।
आईपीएल शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपरकिंग्स के कुछ खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है लेकिन इस वजह से टीम की ट्रेनिंग शुरू होने का समय और बढ़ गया है। जल्दी ही चेन्नई की टीम भी अन्य टीमों की तरह नेट्स पर होगी।