Team India players NADA'S testing pool: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी एक तरफ देश की टीम के लिए अपना बड़ा योगदान दे रहे हैं। तो इसी के साथ वो एक और बहुत ही खास काम करने की दिशा में बढ़ रहे हैं। जहां भारतीय क्रिकेट के मेंस से लेकर विमेंस क्रिकेटर्स राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के साथ एक खास मुहिम में शामिल हुए हैं।
जी हां... भारतीय क्रिकेट टीम के कई बड़े और स्टार खिलाड़ियों को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी ने अपने खास कार्यक्रम के लिए शामिल किया है। नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी यानी नाडा ने अपने दायरे का फैलाव करने का फैसला किया है। जिसमें उन्होंने अपने इस व्यापक डोपिंग कार्यक्रम के तहत भारतीय क्रिकेट के पुरुष से लेकर कई महिला क्रिकेटर्स को जोड़ा है।
नाडा के लिए सूर्यकुमार सहित 14 खिलाड़ी खास कार्यक्रम में शामिल
नाडा ने क्रिकेटर्स के साथ एक पूल तैयार किया है। जिसमें टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ ही टेस्ट टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह, वनडे फॉर्मेट के उपकप्तान शुभमन गिल के अलावा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जैसे बड़े मेंस क्रिकेटर इस कार्यक्रम का हिस्सा बने हैं। तो साथ ही टीम इंडिया की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ठाकुर भी शामिल की गई हैं।
भारत के पुरुष और महिला दोनों वर्ग के खिलाड़ी बने हिस्सा
नाडा ने इस साल यानी 2025 के लिए रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल की एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप क्लास क्रिकेटर्स के अलावा कई अनुबंधित क्रिकेटर्स भी शामिल हैं, जिसमें हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। नाडा के द्वारा जारी की गई नई लिस्ट में बाकी खेलों के एथलीटों के साथ ही महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को मिलाकर कुल 14 खिलाड़ी रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल का हिस्सा बने हैं।
इस सूची की जानकारी मिलने के बाद रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के अधिकारी डोप नियंत्रण अधिकारी अब भारतीय टीम के इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली व्हाइट बॉल फॉर्मेट की क्रिकेट सीरीज के दौरान भारत के इन कुछ क्रिकेटर्स के यूरिन का सैंपल एकत्र करेंगे। ये अधिकारी टीम के मैचों के वेन्यू का दौरा कर ये सैंपल इकठ्ठा करेंगे।
नाडा की तरफ से ये मुहिम पहली बार नहीं हैं, बल्कि इससे पहले साल 2019 में भारतीय क्रिकेटर्स का ऐसा ही एक ग्रुप तैयार किया था। जिसमें टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल के अलावा महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा को शामिल किया था।