पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मीडिया रिलीज़ में अपने नए चेयरमैन का एलान किया है, जहां नजम सेठी को शहरयार खान के स्थान पर पीसीबी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। यह फैसला पीसीबी की सालाना जनरल मीटिंग के दौरान लिया गया है। बताया जा रहा है कि शहरयार खान का कार्यकाल अगस्त में खत्म होगा, जिसके बाद नजम सेठी चेयरमैन का पद संभालेंगे। पीसीबी के वर्तमान चेयरमैन शहरयार खान ने बताया "मैं आगे इस जिम्मेदारी को नहीं निभाना चाहता, मैं इस पद से हटने के मन बना चुका हूँ।" वहीँ पीसीबी के तीन प्रस्तावों में दोनों अधिकारियों के कार्य को ध्यान में रखते हुए उनके शासन काल की तारीफ की गई है। एक तरफ नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट लीग की कामयाबी के लिए प्रोत्साहित किया गया, वहीं दूसरी तरफ शहरयार खान के पाकिस्तान क्रिकेट के लिए दिए गए योगदान की प्रशंसा की गई। बैठक में शहरयार खान को वहां मौजूद अन्य लोगों ने अच्छा सम्मान दिया। पीसीबी की सालाना बैठक के दौरान सेठी ने सभी को आश्वासन देते हुए कहा "पाकिस्तान में अगले साल हम पीएसएल के 8 मैच कराएँगे। 4 मैच करांची और 4 मैच लाहौर में होंगे। हम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को भी पाकिस्तान में वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले साल पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेली थी, जिसको पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत माना गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में लगातार बिगड़ते माहौल के कारण सभी टीमों ने वहां खेलने पर रोक लगाई हुई है, लेकिन नए चेयरमैन के साथ पीसीबी को उम्मीद होगी कि पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी ज़रूर होगी और फैंस को फिर से अंतर्राष्ट्रीय मैच का लुत्फ़ उठाने का मौका मिलेगा। फ़िलहाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां 1 जून से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होनी है, जिसमें पाकिस्तान अपना पहला मैच 4 जून को भारत के खिलाफ खेलेगा।