नजीबुल्लाह ज़दरण के धुआंधार अर्धशतक की मदद से अफ़ग़ानिस्तान ने दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में मेजबान यूएई को सिर्फ दो गेंद रहते 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत की बदौलत अफ़ग़ानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। नजीबुल्लाह ज़दरण को उनकी 24 गेंदों में बनाई गई 55 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी टी20 18 दिसम्बर को दुबई में ही खेला जाएगा। योस जीतकर यूएई ने आज पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मोहम्मद शहजाद सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोहन मुस्तफा ने शैमन अनवर के साथ 74 रनों की साझेदारी की। 11वें ओवर में मुस्तफा 43 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अनवर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मुहम्मद उस्मान के साथ भी 25 रन जोड़े। 112 के स्कोर पर 15वें ओवर में मुहम्मद उस्मान 15 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से पारी को गति दी रमीज़ शहजाद ने और उन्होंने 19 गेंदों में 47 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेलकर यूएई को 179/4 के स्कोर तक पहुंचा दिया। रमीज़ ने शैमन अनवर के साथ सिर्फ 32 गेंदों में 67 रन जोड़े। पारी की आखिरी गेंद पर अनवर 60 रन बनाकर आउट हुए। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से फरीद अहमद ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। आमिर हम्ज़ा और राशिद खान को एक-एक सफलता हाथ लगी। लक्ष्य के जवाब में मोहम्मद शहजाद ने अफ़ग़ानिस्तान को तेज़ शुरुआत दी। चौथे ओवर में 44 के स्कोर पर शहजाद 31 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आठवें ओवर में अपना पहला मैच खेल रहे हजरतुल्लाह भी 18 रन बनाकर आउट हो गये। 11वें ओवर में उस्मान घनी 18 रन, 13वें ओवर ने कप्तान असग़र स्टैनिकज़ाई 29 रन बनाकर और 14वें ओवर में शमिउल्लाह शेनवारी 12 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर 116/5 था और जीत के लिए अभी भी 36 गेंदों में 64 रनों की जरूरत थी। यहाँ से नजीबुल्लाह ज़दरण ने ताबड़तोड़पारी खेली और 20वें ओवर में टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। उनके साथ मोहम्मद नबी 13 रन बनाकर नाबाद रहे। यूएई की तरफ से कप्तान अमजद जावेद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। मोहम्मद शहजाद ने एक विकेट लिया। स्कोरकार्ड: यूएई: 179/4 (शैमन अनवर 60, रमीज़ शहजाद 47*, फरीद अहमद 2/39) अफ़ग़ानिस्तान: 183/5 (नजीबुल्लाह ज़दरण 55*, मोहम्मद शहजाद 31, अमजद जावेद 3/40)