Dream11 Fantasy Tips: वेस्टइंडीज और यूएसए में होने 2024 T20 World Cup के वॉर्म-अप मैचों की शुरुआत 27 मई से हुई। 30 मई को 11वें मैच में नामीबिया का सामना पापुआ न्यू गीनी (NAM vs PNG) के खिलाफ त्रिनिदाद में होगा। 1 जून से शुरू होने वाले 20 टीमों के बड़े टूर्नामेंट से पहले यह सभी के लिए तैयारी का आखिरी मौका है।
नामीबिया और पापुआ न्यू गिनी के बीच अभी तक 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गये हैं, जिसमें पीएनजी की टीम 2-1 से आगे है। गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में नामीबिया की टीम ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, ओमान और स्कॉटलैंड के साथ है, वहीं दूसरी तरफ पापुआ न्यू गिनी की टीम ग्रुप सी में वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और यूगांडा के साथ मौजूद है।
NAM vs PNG के बीच T20 World Cup Warm Up मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम
Namibia
गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), ज़ेन ग्रीन, जेपी कोट्ज़े, जेजे स्मिट, माइकल वैन लिंगेन, निको डेविन, मलान क्रूगर, डेविड वीजे, यान फ्राईलिंक, डायलन लेचर, बेन शिकोंगो, बर्नार्ड स्कोल्टज़, टी लुंगामेनी, रुबेन ट्रम्पलमैन, जैक ब्रसेल, पीटर ब्लिगनॉट
Papua New Guinea
असद वाला (कप्तान), किप्लिन डोरिगा, हिला वारे, लेगा सियाका, हिरी हिरी, टोनी उरा, चार्ल्स अमिनी, सेसे बाऊ, काबुआ मोरिया, चैड सोपर, नॉर्मन वनुआ, जैक गार्डनर, सेमो कामिया, एले नाओ, जॉन करिको
मैच डिटेल
मैच - Namibia vs Papua New Guinea, T20 World Cup Warm-Up
तारीख - 31 मई 2024, 12.30 AM IST
स्थान - Brian Lara Stadium, Tarouba, Trinidad
पिच रिपोर्ट
Brian Lara Stadium, Tarouba, Trinidad में वॉर्म-अप को देखते हुए दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती हैं, ताकि उनके सभी खिलाड़ियों के पास अभ्यास का पूरा मौका रहे। ज्यादा बड़े स्कोर वाला मुकाबला शायद ही देखने को मिले और पहले खेलने वाली टीम की नजरें 170 के स्कोर के आसपास रहेगी।
NAM vs PNG के बीच T20 World Cup Warm Up मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: जेपी कोट्ज़े, जेजे स्मिट, निको डेविन, लेगा सियाका, गेरहार्ड इरास्मस, डेविड वीजे, असद वाला, चार्ल्स अमिनी, काबुआ मोरिया, एले नाओ, बर्नार्ड स्कोल्टज़
कप्तान - गेरहार्ड इरास्मस, उपकप्तान - चार्ल्स अमिनी
Dream11 Fantasy Suggestion #2: जेपी कोट्ज़े, जेजे स्मिट, निको डेविन, सेसे बाऊ, गेरहार्ड इरास्मस, डेविड वीजे, असद वाला, चार्ल्स अमिनी, काबुआ मोरिया, एले नाओ, जैक ब्रसेल
कप्तान - डेविड वीजे, उपकप्तान - असद वाला