"उनके साथ खेलने का ड्रीम था" - सचिन तेंदुलकर के साथ समय बिताने को लेकर दिग्गज खिलाड़ी की बड़ी प्रतिक्रिया 

नमन ओझा ने सेमीफाइनल में जबरदस्त पारी खेली (PIC - Road Safety World Series)
नमन ओझा ने सेमीफाइनल में जबरदस्त पारी खेली (PIC - Road Safety World Series)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को क्रिकेट खेलने वाले बहुत से खिलाड़ी अपना आदर्श मानते हैं और उनके साथ खेलने का सपना भी देखते हैं। हालाँकि, उनके करियर के दिनों में कई खिलाड़ियों का सपना पूरा नहीं हुआ लेकिन संन्यास के बाद, सचिन के साथ खेलने का अवसर कई दिग्गजों को प्राप्त हुआ और उन्हीं में से एक पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा (Naman Ojha) हैं। नमन ओझा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में खेल रहे हैं और वह इंडिया लेजेंड्स की टीम का हिस्सा हैं, जिसके कप्तान सचिन तेंदुलकर हैं। इस तरह ओझा को सचिन के साथ खेलने और ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिला, जिसका वह भरपूर लुत्फ़ उठा रहे हैं।

टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में नमन ओझा ने ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के खिलाफ 90 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में, बल्लेबाज से सचिन तेंदुलकर के साथ समय व्यतीत करने और खेलने को लेकर सवाल किया गया। जवाब देते हुए ओझा ने कहा,

उनके साथ खेलने का ड्रीम था जो पूरा हो रहा है, देर से हुआ लेकिन सौभाग्य से हो रहा है। समझने के लिए काफी चीजें होती हैं। गलतियों पर वो बताते हैं कि इतना सोचने की जरूरत नहीं। आज भी मैं शॉट खेलने के लिए थोड़ा बेचैन हो रहा था लेकिन उन्होंने मुझे रिलैक्स रहने की सलाह दी। मुझे लगता है कि वो शब्द काफी मायने रखते हैं।

टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं नमन ओझा

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन में नमन ओझा का बल्ला खूब चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी उनके बल्ले से नाबाद 90 रनों की पारी आई। इसके अलावा मौजूदा समय में वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उनके नाम पांच मैचों में 39.50 की औसत से 158 रन दर्ज हैं।

Quick Links