आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीमों की घोषणा का सिलसिला चल रहा है। इस कड़ी में नामीबिया का नाम भी शामिल हो गया है। नामीबिया (Namibia Team) ने एक अनुभवी टीम का चयन कर इस मेगा इवेंट में अपनी तगड़ी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास किया है। अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है।
इस टीम का नेतृत्व कप्तान गेरहार्ड इरास्मस करेंगे और इसमें युवाओं और अनुभव का मिश्रण दिखाई देगा। टूर्नामेंट के 2021 संस्करण के कई प्रभावशाली खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है क्योंकि नामीबिया ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल यूएई में किये गए प्रदर्शन को दोहराने का प्रयास जरुर करेगी।
पिछले साल ग्रुप चरण में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद नामीबिया की टीम मुख्य इवेंट में जगह बनाने में सफल रही थी। हालांकि वहां इस टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था लेकिन उस चरण में जगह बनाना उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि थी।
उस ऐतिहासिक प्रदर्शन के कई प्रमुख नामों को टीम में बरकरार रखा गया है, साथ ही कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो विश्व कप में पदार्पण करेंगे। कप्तान इरास्मस, जेजे स्मित, स्टीफन बार्ड, जान फ्रिलिंक, निकोल लॉफ्टी ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन और डेविड विएसे आदि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे। इस साल ग्रुप ए चरण में नामीबिया को श्रीलंका, यूएई नीदरलैंड्स के साथ रखा गया है।
नामीबिया की टी20 टीम
गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेजे स्मिट, डिवान ला कॉक, स्टीफन बार्ड, निकोल लॉफ्टी ईटन, यान फ्रिलिंक, डेविड विएसे, रूबेन ट्रम्पेलमैन, येन ग्रीन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, टैंगेनी लुंगामेनी, माइकल वैन लिंजेन, बेन शिकोंगो, कार्ल बिरकेनस्टॉक, लोहान लॉरेन्स, हेलो या फ्रांस।