Hindi Cricket News: टी20 में बना अनोखा विश्व रिकॉर्ड, नामीबिया ने सीरीज में बोत्सवाना को 4-0 से हराया

विजेता नामीबिया टीम
विजेता नामीबिया टीम

मेजबान नामीबिया ने 19 से 23 अगस्त तक विंडहोक में खेले गए चार मैचों की टी20 सीरीज में बोत्सवाना को 4-0 से हराया। नामीबिया ने पहले मैच में बोत्सवाना को 93 रन, दूसरे मैच में 124 रन, तीसरे मैच में 78 रन एवं चौथे मैच में आठ विकेट से हराया। नामीबिया के स्टीफन बार्ड ने सीरीज में सबसे ज्यादा 166 रन बनाये, वहीं बोत्सवाना के ध्रुव मैसूरिया ने सबसे ज्यादा आठ विकेट लिए।

19 अगस्त को खेले गए पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने 193/4 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बोत्सवाना की टीम सिर्फ 100/7 का स्कोर ही बना सकी। क्रेग विलियम्स को 31 गेंदों में 68 रनों की धुआंधार एवं नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

20 अगस्त को खेले गए दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए नामीबिया ने 240/3 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बोत्सवाना की टीम 116/2 का स्कोर ही बना सकी। नामीबिया ने किसी भी एसोसिएट देश के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। मैन ऑफ़ द मैच जेपी कोट्ज़ ने डेब्यू मैच में ही 43 गेंदों में 101 रनों की धुआंधार पारी खेली और कनाडा के रविंदरपाल सिंह (101) के डेब्यू मैच में बनाये गए सबसे बड़े स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी की। इसके अलावा कोट्ज़ (43 गेंद) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में गेंदों के हिसाब से चौथा सबसे तेज़ शतक बनाया।

जेपी कोट्ज़
जेपी कोट्ज़

22 अगस्त को खेले गए तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने 174/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बोत्सवाना की टीम सिर्फ 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। स्टीफन बार्ड को 92 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

23 अगस्त को खेले गए चौथे एवं आखिरी मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बोत्सवाना की टीम सिर्फ 85/8 का स्कोर ही बना सकी, जिसके जवाब में नामीबिया ने 12वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली और सीरीज में मेहमानों का सूपड़ा साफ़ कर दिया। नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस (2/9 एवं 46*) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Edited by निशांत द्रविड़