नामीबिया की महिला टीम ने 2 और 3 जुलाई को खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान जर्मनी को 3-0 से बुरी तरह हरा दिया। नामीबिया ने जर्मनी को पहले मैच में 10 विकेट, दूसरे मैच में 150 रन और तीसरे मैच में 82 रनों से हराया।
2 जुलाई को पहले मैच में जर्मनी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में सिर्फ 61/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नामीबिया ने बिना विकेट गंवाए 5.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। नामीबिया की विक्टोरिया हामुनयेला ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं सुने विटमैन ने 16 गेंदों में 41 रनों की धुआंधार पारी खेली।
3 जुलाई को दूसरे मैच में नामीबिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 221/3 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें सुने विटमैन ने 33 गेंदों में 80 और यास्मीन खान ने 32 गेंदों में 59 रनों की तेज़ पारियां खेली। जवाब में जर्मनी की टीम 71/7 का स्कोर ही बना सकी। इरेने वैन ज़िल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
3 जुलाई को ही तीसरे मैच में नामीबिया ने 20 ओवर में 186/7 का स्कोर बनाया, जिसमें फिर से सुने विटमैन ने 38 गेंदों में 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जर्मनी की मिलेना बेरेस्फोर्ड ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। हालाँकि जवाब में जर्मनी की टीम फिर से स्कोर के आसपास भी नहीं पहुंची और सिर्फ 104/8 का स्कोर ही बना सकी। नामीबिया की यास्मीन खान ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
सीरीज में सुने विटमैन ने दो अर्धशतक की मदद से सबसे ज्यादा 188 रन बनाये, वहीं यास्मीन खान ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। नामीबिया की टीम इस सीरीज से पहले नीदरलैंड्स के दौरे पर गई थी, जहाँ उन्हें पांच मैचों की रोमांचक सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था।