नामीबिया ने 300 से ऊपर का स्कोर बनाया, वनडे मैच में जबरदस्त जीत

Namibia vs Hong Kong (Photo - Cricket Namibia Twitter)
Namibia vs Hong Kong (Photo - Cricket Namibia Twitter)

नामीबिया ने विंडहोक में खेले गए पहले वनडे में हांगकांग को 65 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। नामीबिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 332/5 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम 49 ओवर में 267 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जेजे स्मिट (62* एवं 2/31) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए नामीबिया की शुरुआत अच्छी रही और लो-हांडरे लॉरेंस (54) और ज़ेन ग्रीन (46) ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी निभाई। कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 53 रनों की बढ़िया पारी खेली, वहीं यान निकोल लोफ्टी-ईटन (60 गेंद 74) ने जेजे स्मिट (39 गेंद 62*) के साथ पांचवें विकेट के लिए 90 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई। अंत में रुबेल ट्रम्पलमान ने 9 गेंदों में 23 रनों की तेज़ पारी खेली और टीम को 330 के पार पहुंचाया।

लक्ष्य के जवाब में हांगकांग की शुरुआत खराब रही और पहला विकेट सातवें ओवर में 15 के स्कोर पर आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद कप्तान निज़ाकत खान (79), यासीम मुर्तज़ा (72) और बाबर हयात (54) ने अर्धशतकीय पारियां खेली और टीम का स्कोर एक समय 185/2 था, लेकिन इसके बाद पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 267 रनों पर सिमट गई। नामीबिया की तरफ से रुबेल ट्रम्पलमान ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

सीरीज का दूसरा मैच 9 जून को खेला जाएगा। हालाँकि यह सीरीज अंतरराष्ट्रीय नहीं है, क्योंकि हांगकांग के पास एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय का दर्जा नहीं है।

Quick Links

Edited by Prashant