नामीबिया ने विंडहोक में खेले गए तीसरे वनडे में हांगकांग को 7 विकेट से हराया और सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया। हांगकांग ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 224/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नामीबिया ने 39वें ओवर में ही सिर्फ तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। लो-हांडरे लॉरेंस ने 111 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी हांगकांग ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 200 से ऊपर का स्कोर बनाया। यासीम मुर्तज़ा ने 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं अंत में डैन पास्को ने 32 और आयुष शुक्ला ने नाबाद 24 रनों की पारी खेलकर टीम को 220 के पार पहुंचाया। नामीबिया की तरफ से रुबेन ट्रम्पलमान ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में लो-हांडरे लॉरेंस ने ज़ेन ग्रीन (68 गेंद 60) के साथ पहले विकेट के लिए 150 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाया और मैच को एकतरफा कर दिया। लो-हांडरे लॉरेंस ने 115 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली। शॉन फॉचे ने 23 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 68 गेंद शेष रहते एकतरफा जीत दिला दी।
तीन मैचों की सीरीज में लो-हांडरे लॉरेंस ने सबसे ज्यादा 228 रन बनाये, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहा। गेंदबाजी में रुबेन ट्रम्पलमान ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए, जिसमें एक बार उन्होंने पारी में चार विकेट लिए। उनके अलावा हांगकांग के हारुन अरशद ने सीरीज में 5 विकेट लिए, जिसमें एक बार पारी में चार विकेट भी शामिल रहा।