टी20 त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में मेजबान नामीबिया ने जर्सी को 65 रनों से हराया। नामीबिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 196/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जर्सी की टीम 131/9 का स्कोर ही बना सकी। नामीबिया के प्रमुख ऑलराउंडर डेविड वीजे (21 गेंद 55* एवं 2/16) को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी नामीबिया को क्रेग विलियम्स (23 गेंद 40) और डिवान ला कॉक (21 गेंद 29) ने तेज़ शुरुआत दिलाई। हालाँकि बीच के ओवरों में मेजबानों को तीन बड़े झटके लगे और उनका स्कोर 100/2 से 113/5 हो गया था। यहाँ से डेविड वीजे ने ज़ेन ग्रीन (13 गेंद 30*) के साथ छठे विकेट के लिए 83 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। वीजे ने अपनी 55 रनों की पारी में 6 छक्के लगाए।
लक्ष्य के जवाब में जर्सी की शुरुआत बेहद खराब हुई और सिर्फ 22 के स्कोर तक उनके 5 विकेट गिर चुके थे। असा ट्राइब ने 57 गेंदों में 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन उनकी टीम जीत से काफी दूर रह गई। नामीबिया की तरफ से रुबेन ट्रम्पलमान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं डेविड वीजे एवं बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ ने दो-दो विकेट लिए।
30 जून को सीरीज के दूसरे मैच में नामीबिया का सामना यूएसए के खिलाफ होगा। 1 जुलाई को नामीबिया की टीम जर्सी और यूएसए के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। सीरीज के आखिरी दो मैचों में जर्सी का सामना यूएसए से 2 और 3 जुलाई को होगा।