टी20 त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच में मेजबान नामीबिया ने जर्सी को 3 विकेट से हराया और लगातार चौथी जीत के साथ सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। जर्सी ने पहले खेलते हुए 167/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नामीबिया ने 19 ओवर में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। नामीबिया के रुबेन ट्रंपलमान को 2 विकेट लेने और मैच के अंत में दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी जर्सी की शुरुआत काफी अच्छी रही और असा ट्राइब के 67 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत एक समय स्कोर 123/1 था, लेकिन इसके बाद नामीबिया ने जबरदस्त वापसी की और जर्सी को 167 के स्कोर पर रोका। नामीबिया के टंगेनी लुंगामेनी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में नामीबिया की तरफ से ओपनर स्टीफन बार्ड ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाये। उनके अलावा माइकल वैन लिंगेन ने 35 और जेजे स्मिट ने 27 रनों की तेज़ पारियां खेली। अंत में यान फ्राईलिंक ने 23 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं रुबेन ट्रंपलमान ने दो छक्के की मदद से 13 रन बनाये। मेजबानों ने एक ओवर शेष रहते जीत हासिल कर ली।
सीरीज के आखिरी दो मैचों में जर्सी का सामना यूएसए से 2 और 3 जुलाई को होगा। नामीबिया ने पहले दो मैच में जर्सी और यूएसए को हराया था और यह उनकी लगातार तीसरी जीत है।