आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के पहले मुकाबले में नामीबिया की टीम ने 8 विकेट के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर ली। नामीबिया ने पापुआ न्यू गिनी को पराजित किया। पहले खेलते हुए पापुआ न्यू गिनी 38.5 ओवर में 107 रन बनाकर आउट हो गई। जवाबी पारी में खेलते हुए नामीबिया ने सोलहवें ओवर में 2 विकेट पर 108 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
टॉस जीतने के बाद नामीबिया ने पापुआ न्यू गिनी को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। नामीबिया का यह निर्णय उनके गेंदबाजों ने सही साबित करवा दिया। न्यू गिनी के दोनों ओपनर बल्लेबाज गौडी टोका और हिरी हिरी क्रमशः 0 और 7 के निजी स्कोर पर चलत बने। सेसे बाऊ भी क्रीज पर नहीं टिके और यहाँ से एक के बाद एक विकेट लगातार अन्तराल पर गिर रहे थे। इस बीच असद वाला क्रीज पर टिके और कुछ रन बनाए। अंत में वह भी 44 रनों क निजी स्कोर पर चलते बने। इस तरह पापुआ न्यू गिनी 107 रनों के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। नामीबिया के लिए स्मिट, लुंगामेनी और स्कॉल्ट्ज ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।
जवाब में खेलते हुए नामीबिया के लिए लॉरेंस और ला कॉक ने धाकड़ बैटिंग की और पहले विकेट के लिए 60 रनों की भागीदारी की। इस बीच लॉरेंस 36 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। ला कॉक भी 25 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से माइकल वॉन लिंजेन और गेरहार्ड इरास्मस ने क्रमशः 29 और 13 रनों की नाबाद पारियां खेलते हुए नामीबिया को सोलहवें ओवर में जीत दिला दी।