टी20 त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान नामीबिया ने यूएसए को 6 विकेट से हराया। यूएसए ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 194/5 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नामीबिया ने 19 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस को 34 गेंदों में 72 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी यूएसए की शुरुआत खराब रही और स्टीवन टेलर सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन कप्तान मोनांक पटेल ने 30 गेंदों में 50 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को संभाला। आरोन जोंस ने 38 गेंदों में 47 और जसकरण मल्होत्रा ने 28 गेंदों में 42 रनों की उपयोगी पारियां खेली, वहीं गजानंद सिंह ने 8 गेंदों में 21 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को 190 के पार पहुंचाया।
बड़े लक्ष्य के जवाब में नामीबिया की शुरुआत तो तेज़ हुई, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। 12वें ओवर में उनका स्कोर 105/4 हो गया था और वहां से गेरहार्ड इरास्मस ने डेविड वीजे के साथ पांचवें विकेट के लिए 92 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम को एक ओवर शेष रहते जीत दिला दी। वीजे ने 24 गेंदों में 45 रनों की धुआंधार पारी खेली।
टी20 सीरीज में 1 जुलाई को नामीबिया की टीम जर्सी और यूएसए के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। सीरीज के आखिरी दो मैचों में जर्सी का सामना यूएसए से 2 और 3 जुलाई को होगा। कल खेले गए पहले मैच में नामीबिया ने जर्सी को 65 रनों से हराया था।