टीम के 136 में बल्लेबाज ने बनाये 96 रन, यूएसए की लगातार दूसरी हार  

Photo - Cricket Namibia Twitter
Photo - Cricket Namibia Twitter

टी20 त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में मेजबान नामीबिया ने यूएसए को 9 विकेट से हराया। यूएसए ने पहले खेलते हुए 136 रन बनाये, जिसके जवाब में नामीबिया ने 16 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। नामीबिया के डिवान ला कॉक को 48 गेंदों में 80 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी यूएसए की टीम की तरफ से कप्तान मोनांक पटेल के अलावा बाकी सभी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। यूएसए की टीम 19.1 ओवर में 136 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसमें मोनांक पटेल ने 58 गेंदों में 96 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 15 से ज्यादा रन नहीं बना सका। नामीबिया की तरफ से यान फ्राईलिंक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में नामीबिया की तरफ से स्टीफन बार्ड सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन डिवान ला कॉक ने यान निकोल लोफ्टी-इटन के साथ दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर टीम को चार ओवर शेष रहते जीत दिला दी। डिवान ला कॉक ने अपनी 80 रनों की नाबाद पारी में 8 चौके और 3 छक्का लगाया, वहीं यान निकोल लोफ्टी-इटन ने 42 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली।

सीरीज के आखिरी दो मैचों में जर्सी का सामना यूएसए से 2 और 3 जुलाई को होगा। नामीबिया ने पहले दो मैच में जर्सी और यूएसए को हराया था और यह उनकी लगातार तीसरी जीत है।

Quick Links