नामीबिया ने टी20 में ज़िम्बाब्वे को हराकर चौंकाया, प्रमुख खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन

Photo - Zimbabwe Cricket Twitter
Photo - Zimbabwe Cricket Twitter

बुलावायो में खेले गए दूसरे टी20 में नामीबिया ने मेजबान ज़िम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया और पांच मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। ज़िम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 122/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में नामीबिया की टीम ने 18 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। नामीबिया के प्रमुख ऑलराउंडर डेविड वीजे (3/27 एवं 13*) ने बढ़िया प्रदर्शन किया, वहीं क्रेग विलियम्स को 62 रनों की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही और 12वें ओवर में 49 के स्कोर तक पांच विकेट गिर चुके थे। मिल्टन शुम्बा ने 26 गेंदों में 29 और टोनी मुनयोंगा ने 21 गेंदों में 23 रनों की पारी खेलकर टीम को 100 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। रयान बर्ल ने 10 गेंदों में 16 रनों की तेज़ पारी खेली। नामीबिया की तरफ से डेविड वीजे के अलावा यान फ्राईलिंक ने दो और रुबेन ट्रम्पलमैन ने एक विकेट लिया।

लक्ष्य के जवाब में नामीबिया की शुरुआत धीमी रही और डिवान ला कॉक (17 गेंद 9) ने काफी धीमी पारी खेली। हालाँकि क्रेग विलियम्स ने कप्तान गेरहार्ड इरास्मस (26 गेंद 36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी निभाई। इरास्मस के आउट होने के बाद विलियम्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया और डेविड वीजे के साथ टीम को दो ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी। विलियम्स ने 53 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया।

पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच 21 मई को बुलावायो में ही खेला जाएगा। पहले टी20 में ज़िम्बाब्वे ने नामीबिया को 7 रनों से हराया था और वह मैच इन दोनों टीमों के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय भी था।

Quick Links

Edited by Prashant