ज़िम्बाब्वे की आखिरी गेंद पर रोमांचक हार, नामीबिया के कप्तान की बेहतरीन पारी

Photo - Zimbabwe Cricket Twitter
Photo - Zimbabwe Cricket Twitter

बुलावायो में खेले गए चौथे टी20 में ज़िम्बाब्वे को नामीबिया ने 6 विकेट से हराया और पांच मैचों की सीरीज को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। ज़िम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 157/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नामीबिया ने चार विकेट खोकर आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर ली। नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 59 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले खेलते उतरी मेजबान टीम की शुरुआत तेज़ हुई और वेस्ली मैधेवेरे ने 32 गेंदों में 50 रनों की बढ़िया पारी खेली। हालाँकि बीच के ओवरों में ज़िम्बाब्वे की पारी लड़खड़ाई और स्कोर 82/1 से 17वें ओवर में 114/6 हो गया था। रिचमंड मुटुम्बामी ने 21 गेंदों में 27 और ल्यूक जोंग्वे ने 10 गेंदों में 19 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। नामीबिया की तरफ से बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में नामीबिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और क्रेग विलियम्स सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। छठे ओवर में यान निकोल लोफ्टी ईटन (19) भी 47 के स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ से गेरहार्ड इरास्मस ने माइकल वैन लिंगेन (48 गेंद 51) के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की अहम साझेदारी निभाई। 124 के स्कोर पर लिंगेन और 134 के स्कोर पर डेविड वीजे (6) के आउट होने के बाद इरास्मस ने ज़ेन ग्रीन (9*) के साथ मिलकर टीम को आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दिला दी। ग्रीन ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।

पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और निर्णायक मैच 24 मई को बुलावायो में ही खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जा रही है।

Quick Links