ICC 2022 Men's T20 World Cup के चौथे वार्म-अप मुकाबले में नामीबिया ने आयरलैंड को 11 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए नामीबिया ने निर्धारित 20 ओवर में 138/4 का स्कोर बनाया, जवाब में आयरलैंड की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और एक गेंद शेष रहते 127 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और जल्द ही विकेट प्राप्त किया। नामीबिया के ओपनिंग बल्लेबाज डिवान ला कॉक महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। माइकल वैन लिंगेन और यान निकोल लोफ्टी-ईटन की जोड़ी ने 45 रन जोड़े और स्कोर को 54 तक पहुँचाया। लिंगेन 26 रन बनाकर आउट हुए। लोफ्टी-ईटन भी 12वें ओवर में 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यान फ्राईलिंक ने 16 गेंदों में 26 रन की तेज पारी खेली। वहीं कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 35 गेंदों में 34 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में इरास्मस ने तीन चौके लगाए। निचले क्रम में जेजे स्मिट ने भी 12 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाये और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। आयरलैंड के तीन गेंदबाजों ने एक-एक विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड ने अच्छी शुरुआत की। पॉल स्टर्लिंग और स्टीफन डोहेनी की ओपनिंग जोड़ी ने 44 रन जोड़े। डोहेनी को 13 के निजी स्कोर पर रुबेन ट्रम्पलमैन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। स्टर्लिंग भी 30 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गए। इन दोनों के आउट होने के बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला एक छोर से जारी रहा। वहीं दूसरे छोर से लोरकान टकर ने संभलकर बल्लेबाजी की और आउट होने से पहले 35 गेंदों में 34 रन बनाये। मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज फ्लॉप रहे और टीम आखिरी ओवर में ढेर हो गई। नामीबिया के गेंदबाज बेन शिकोंगो ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।