विंडहोक में खेले गए दूसरे वनडे में नामीबिया ने कर्नाटक (NAM vs KAR) को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। पहले खेलते हुए कर्नाटक ने 50 ओवर में 360/4 का स्कोर बनाया, जवाब में नामीबिया ने 49.5 ओवर में 362/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। नामीबिया के बल्लेबाज माइकल वैन लिंगेन को जबरदस्त शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर कर्नाटक को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही। कप्तान आर समर्थ 5 रन बनाकर चौथे ही ओवर में 12 के स्कोर पर बेन शिकोंगो का शिकार बने। यहाँ से एलआर चेतन और निकिन जोस के बीच एक बड़ी साझेदारी देखने को मिली और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 258 रन जोड़े। चेतन ने 147 गेंदों में 13 चौके और आठ छक्के लगाते हुए 169 रनों की पारी खेली। वहीं निकिन ने 109 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए 103 रन बनाये। कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ ने भी 27 गेंदों में छह छक्के और एक चौके की मदद से ताबड़तोड़ नाबाद 59 रनों की पारी खेली और और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का कार्य किया। नामीबिया की तरफ से चार गेंदबाजों ने एक-एक सफलता हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया टीम को जबरदस्त शुरुआत मिली। स्टीफन बार्ड और निकोलस डेविन ने पहले विकेट के लिए 20 ओवर में 119 रन जोड़े। डेविन 62 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हो गए। बार्ड ने भी धाकड़ खेल दिखाया और अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे। उनके बल्ले से 57 रन आये। माइकल वैन लिंगेन और गेरहार्ड इरास्मस ने शतकीय साझेदारी की और अपनी टीम के स्कोर को 46.3 ओवर में 334 तक पहुँचाया। इरास्मस शतक से चूक गए और 67 गेंदों में 91 रन बनाकर आउट हुए। वैन लिंगेन डटे रहे और शतक बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 104 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवर में नामीबिया को जीत के लिए 8 रन बनाने थे और उन्होंने एक गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया।