नामीबिया दौरे पर गई कर्नाटक की टीम ने तीसरे वनडे मैच में बेहतरीन जीत हासिल की। कर्नाटक ने नामीबिया को 9 विकेटों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया की टीम 45.1 ओवर में 226 रन बनाकर ही आउट हो गई। जवाब में कर्नाटक ने इस टार्गेट को 33.4 ओवर में ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज रेवाना चेतन ने जबरदस्त पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिला दी।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी नामीबिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 31 रन तक टीम ने 3 विकेट गंवा दिए। शान फाउच और निकोलास डेविन 14-14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद माइकल वैन लिंगेन बिना खाता खोले आउट हो गए। कप्तान जैन फ्रायलिंक भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और सिर्फ 9 रन बनाकर शुभांग हेगड़े का शिकार बन गए। 92 रनों तक नामीबिया ने अपने 7 बल्लेबाज गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगी।
हालांकि इसके बाद जेन ग्रीन और बर्नाड स्कोल्ट्ज ने निचले क्रम में बेहतरीन पारियां खेलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बर्नाड स्कोल्ट्ज ने 49 गेंद पर 1 चौके और 6 छक्के की मदद से 59 रनों की पारी खेली। वहीं जेन ग्रीन ने 72 गेंद पर नाबाद 65 रन बनाए। कर्नाटक की तरफ से शुभांग हेगड़े ने 44 रन देकर 3 विकेट लिए।
दो बल्लेबाजों ने शतक लगाकर कर्नाटक को दिलाई आसान जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी कर्नाटक की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और कप्तान रविकुमार समर्थ सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद रेवाना चेतन और निकिन जोस ने दूसरे विकेट के लिए 205 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। रेवाना चेतन ने 105 गेंद पर 16 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 120 रन बनाए और निकिन जोस ने 91 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली।