विंडहोक में खेले गए चौथे वनडे मुकाबले (NAM vs KAR) में कर्नाटक ने नामीबिया को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए नामीबिया ने 50 ओवर में 253/7 का स्कोर बनाया, जवाब में कर्नाटक ने 47.1 ओवर में 256/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। हार के बावजूद नामीबिया के यान फ्राईलिंक (109 रन और 1/29) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर कर्नाटक ने पहले गेंदबाजी चुनीं और नामीबिया को शुरुआत में ही झटके दिए। ओपनर गेरहार्ड रेंसबर्ग दूसरे ओवर में 8 रन बनाकर 9 के स्कोर पर चलते बने। माइकल वैन लिंगेन को खाता भी खोलने का मौका नहीं मिला और वह 10 के स्कोर आउट हुए। गेरहार्ड इरास्मस भी 1 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए और टीम को 17 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। यहाँ से निकोलस डेविन और कप्तान यान फ्राईलिंक ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 83 तक पहुँचाया। डेविन 30 रन बनाकर आउट हुए। फ्राईलिंक डटे रहे और उन्होंने पांचवें विकेट के लिए मिचऊ डू प्री के साथ शतकीय साझेदारी की। मिचऊ 41 रन बनाकर 198 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। फ्राईलिंक शतक जड़ने में कामयाब रहे और उन्होंने 124 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 109 रनों की पारी खेली। ज़ेन ग्रीन ने 30 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाये। वहीं कार्ल बिरकेनस्टॉक ने 15 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 250 के पार पहुँचाया। कर्नाटक की तरफ से निकिन जोस ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और ओपनर विशाल ओनाट 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। एलआर चेतन और निकिन जोस ने मिलकर स्कोर को 93 तक पहुँचाया। चेतन ने 58 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ ने 26 रनों का योगदान दिया। निकिन अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और उनके बल्ले से 56 रन आये। कृतिक कृष्ण 32 रन बनाकर 196 के स्कोर पर आउट हुए। यहाँ से कप्तान आर समर्थ ने मोर्चा संभाला और शुभांग हेगड़े के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। समर्थ 56 और हेगड़े 30 रन बनाकर नाबाद रहे।