नामीबिया (Namibia Cricket Team) ने विंडहोक में खेले गए पांचवें वनडे मुकाबले में कर्नाटक को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम 48.1 ओवर में 231 रन बनाकर सिमट गई। इसके जवाब में नामीबिया ने इस टार्गेट को 39.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान ग्रेहाड एरास्मस को उनके बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने एक विकेट लेने के अलावा बल्लेबाजी के दौरान नाबाद 59 रन भी बनाए। हालांकि सीरीज 3-2 से कर्नाटक के नाम रही।
नामीबिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ। सिर्फ 53 रन तक 3 विकेट गंवाकर कर्नाटक की टीम मुश्किल में आ गई। रेवाना चेतन ने 17 गेंद पर 22 रन बनाए और विशाल ओनट 16 रन ही बना सके। मिडिल ऑर्डर में किशन बेडारे ने 43 रन बनाकर पारी को संभाला। इसके बाद निकिन जोसे ने 55 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली। यही वजह रही कि टीम 231 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।
स्टीफन बार्ड और ग्रेहाड एरास्मस ने 59 रन बनाए
टार्गेट का पीछा करने उतरी नामीबिया की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और सिर्फ 3 रन के स्कोर पर उन्हें पहला झटका लग गया। निकोलस डेविन बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि इसके बाद माइकल वेन लिंगेन और स्टीफन बार्ड ने दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। स्टीफन बार्ड ने 59 और माइकल वेन लिंगेन ने 56 रन बनाए। वहीं कप्तान ग्रेहाड एरास्मस ने 52 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। निचले क्रम में मिकाऊ डु प्रीज ने उनका अच्छा साथ दिया और 44 गेंद पर 38 रन बनाए। नामीबिया ने इस टार्गेट को 39.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।