कीर्तिपुर में खेले गए T20I त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स ने नामीबिया को 59 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए नीदरलैंड्स की टीम ने 20 ओवर में 247/5 का स्कोर बनाया, जो उसका सबसे बड़ा टोटल भी है। जवाब में नामीबिया की टीम पूरे ओवर खेलकर 188/7 का ही स्कोर बना पाई। नीदरलैंड्स के ओपनर माइकल लिवेट (62 गेंद 135) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम को शुरुआत में ही पहला झटका लगा और ओपनर मैक्स ओ'डॉड 5 रन बनाकर तीसरे ओवर में 15 के स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ से माइकल लेविट ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और सीब्रांड एंगलब्रेट के साथ मिलकर 193 रन जोड़ते हुए स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। इन दोनों ने T20I फॉर्मेट में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बना दिया।
इस दौरान लेविट ने 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 62 गेंदों में 135 रनों की पारी खेलकर 208 के स्कोर पर आउट हुए। उनकी पारी में 11 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के बल्ले से सिर्फ 4 रन बनाये। वहीं, एंगलब्रेट ने 40 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली। तेजा निदिमानुरु ने भी 18 रनों का योगदान दिया। इस तरह टीम एक विशाल स्कोर तक पहुंची। नामीबिया की तरफ से रुबेन ट्रम्पलमैन ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया की शुरुआत खास नहीं रही और टीम ने 40 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। जेपी कोटज़े ने 26 रनों की पारी खेली और 66 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। यान निकोल लोफ्टी-इटन 11 और रुबेन ट्रम्पलमैन 19 रन बनाकर चलते बने। यान फ्राइलिंक ने 27 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली लेकिन वह भी 16वें ओवर में 138 के स्कोर पर आउट हो गए। निचले क्रम से जेन ग्रीन ने 20 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाकर जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हुए। नीदरलैंड्स की तरफ से टिम वान डेर गुग्टेन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।