नामीबिया टूर पर विंडहोक में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में मेजबानों ने ज़िम्बावे (NAM vs ZIM) को 38 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे टीम ने 20 ओवर में 121/9 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में नामीबिया ने 13.4 ओवर में 122/3 का स्कोर बनाकर मुकाबले में जीत दर्ज की। नामीबिया के निकोलस डेविन को 44 गेंदों में 80 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ज़िम्बाब्वे का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला शुरुआत से ही पूरी तरह गलत साबित होता नजर आया। पारी की पहली ही गेंद पर बेन शिकोंगो ने ओपनर निक वेल्च को चलता किया। दूसरे ओवर में 2 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा और कप्तान क्रेग एर्विन भी बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। इनोसेंट काइया 4 और रयान बर्ल 14 रन बनाकर पांचवें ओवर तक पवेलियन लौट गए। यहाँ से सिकंदर रजा ने वेस्ली मैधेवेरे (22) के साथ पांचवें विकेट के लिए 39 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 61 तक ले गए। कुछ और विकेट गिरे एवं 17वें ओवर में सिकंदर रजा भी 35 गेंदों में 39 रन बनाकर 92 के स्कोर पर आउट हो गए। निचले क्रम से ल्यूक जोंग्वे ने नाबाद 22 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने का कार्य किया। नामीबिया की तरफ से कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने गेंदबाजी में कमाल किया और सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया की शुरुआत भी खराब रही और दूसरे ही ओवर में 7 के स्कोर पर माइकल वैन लिंगेन 5 रन बनाकर रिचर्ड एनगार्वा का शिकार बने। दूसरे ओपनर निकोलस डेविन ने गेरहार्ड इरास्मस (8) के साथ मिलकर स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। इरास्मस छठे ओवर में 53 के स्कोर पर आउट हुए। 11वें ओवर में 84 के स्कोर पर यान फ्राईलिंक भी 14 गेंदों में 11 रन बनाकर चलते बने। दूसरे छोर से डेविन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और 44 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उनकी पारी में आठ चौके और चार छक्के शामिल रहे।
इस तरह पांच मैचों की टी20 सीरीज में नामीबिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 अक्टूबर को इसी मैदान पर खेला जायेगा।