विंडहोक में खेले गए तीसरे T20I मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने नामीबिया (NAM vs ZIM) को आठ गेंद शेष रहते 6 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। पहले खेलते हुए नामीबिया ने 20 ओवर में 138/6 का स्कोर बनाया, जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 18.4 ओवर में 144/4 का स्कोर बनाकर सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रजा (Sikandar Raza) को 36 गेंदों में 52 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन ज़िम्बाब्वे के गेंदबाजों ने जबरदस्त शुरुआत की। तीसरे ओवर में 19 के स्कोर पर ओपनर निकोलस डेविन (10) और चौथे ओवर में 27 के स्कोर पर माइकल वैन लिंगेन भी 10 रन बनाकर चलते बने। पांचवें ओवर में कप्तान गेरहार्ड इरास्मस (4) भी 27 के स्कोर पर ही आउट हो गए। इस तरह टीम ने पावरप्ले के दौरान पहले छह ओवर में 36/3 का स्कोर बनाया।
यहाँ से यान फ्राईलिंक और जेपी कोटजे ने पारी को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 90 के पार पहुँचाया। फ्राईलिंक ने 14वें ओवर में 94 के स्कोर पर आउट होने से पहले 39 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली, वहीं कोटजे ने 28 गेंदों में 31 रन बनाये और वह 18वें ओवर में 114 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। आखिरी के ओवरों में जेजे स्मिट ने 18 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया। ज़िम्बाब्वे के लिए ल्यूक जोंग्वे ने सबसे ज्यादा दो सफलताएं हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे को पारी की पांचवीं ही गेंद पर 10 के स्कोर पर निक वेल्च (10) के रूप में पहला झटका लगा। कप्तान क्रेग एर्विन 16 गेंदों में 17 रन बनाकर छठे ओवर में 43 के स्कोर पर आउट हुए। ज़िम्बाब्वे ने आठवें ओवर में 50 रनों का आंकड़ा हासिल किया। तिनशे कामुनहुकमवे (36) ने 12वें ओवर में आउट होने से पहले सिकंदर रजा के साथ मिलकर स्कोर को 80 तक पहुँचाया। रजा ने बागडोर संभालते हुए लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा और 36 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। रयान बर्ल के साथ मिलकर उन्होंने स्कोर को 133 तक पहुँचाया। बर्ल ने नाबाद 15 और वेस्ली मैधेवेरे ने 11 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी।
पांच मैचों की सीरीज में ज़िम्बाब्वे 2-1 से आगे है और अब चौथा T20I 29 अक्टूबर को इसी वेन्यू पर खेला जायेगा।