न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को चैपल-हेडली सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। नेपियर में खेले जाने वाले इस मुकाबले में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। कीवी टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है। दोनों टीमों के बीच तीसरा व अंतिम वन-डे 5 फरवरी को हैमिलटन में खेला जाएगा। मैक्लीन पार्क में खेले जाने वाले इस मैच में शुरू से ही बारिश ने परेशान किया और बिना कोई गेंद फेंके अंपायरों ने इस मैच को रद्द करने का फैसला किया। मैच शुरू होने से पहले ही बारिश ने दस्तक दी, जो काफी देर बार रूकी। इसके बाद अंपायरों ने कई बार मैदान का जायजा लिया। बारिश ने एक बार फिर दस्तक दी और फिर अंपायरों ने मैच रद्द की घोषणा की। न्यूजीलैंड के पास चैपल-हेडली सीरीज जीतना का मौका है जबकि ऑस्ट्रेलिया यह मौका गंवा बैठी है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच काफी रोमांचक हुआ था, जिसमें कीवी टीम ने 6 रन के नजदीकी अंतर से जीत दर्ज की थी। यह भी पढ़ें : स्टोइनिस के आतिशी शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड से झेलनी पड़ी शिकस्त याद हो कि सीरीज के पहले वन-डे में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 286 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 47 ओवर में 280 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम बहुत ही जल्द हार की कगार पर कड़ी थी, लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने 146* की आतिशी पारी खेलकर मैच का रुख बदल दिया था। ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट 226 रन के योग पर गिर गया था। तब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 61 रन की दरकार थी। स्टोइनिस ने आतिशी पारी खेलते हुए टीम को 47 ओवर में 280 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया को जब जीत के लिए महज 7 रन की जरुरत थी, तब विलियम्सन ने जोश हेजलवुड को रनआउट करके कीवी टीम को नाटकीय जीत दिलाई। स्टोइनिस एक मैच में तीन विकेट और शतक ज़माने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले तथा विश्व के 32वें खिलाड़ी बने।