भारतीय टीम के ऑलराउंडर युवराज सिंह 30 नवंबर को ब्रिटिश-मौरिशियन एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ शादी करने के लिए तैयारी में जुट गए हैं। दोनों की शादी शाही अंदाज में होगी। पूर्व क्रिकेटरों समेत कई अन्य हस्तियां इस मौके पर उपस्थित होंगी। शादी में शरीक होने वालो की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे बड़ा है। युवराज और हेजल की शादी पंजाब के फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा में होगी। एक और चिंताजनक बात यह है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज के पिता योगराज सिंह शादी में शामिल नहीं होंगे। दरअसल, 'डेरा' के लीडर ने इस शादी का विरोध किया है और इसी के चलते योगराज ने शादी में शामिल नहीं होने का कड़ा फैसला लिया है। युवी एक पारिवारिक दोस्त ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'शादी में 50 लोग शामिल होंगे, जिसमें बहुत ही करीबी दोस्त और परिवार रहेगा। युवराज की मां के धार्मिक मेंटर संत अजित सिंह हंसलिवाले हंसली में डेरा हंसलिवाले में इस दंपति को आशीर्वाद देंगे। कुछ ही दिनों पहले ऑलराउंडर ने प्रधानमंत्री से निजी मुलाकात करके उन्हें शादी के लिए आमंत्रित किया था। इसके बाद काफी खबरें आयीं थी कि युवी ने माननीय प्रधानमंत्री का नाम गलत लिखा है। याद हो कि शादी के कार्ड निजी लोगों को मिठाई के डब्बे के साथ वितरित किये गए। यह भी पता चला है कि मेहंदी और रिसेप्शन की पहली पार्टी चंडीगढ़ के ललित होटल में 29 नवंबर को होगी। 2 दिसंबर को युवराज और हेजल भारतीय रीती रिवाजों से शादी करेंगे। यह जश्न गोवा के फार्म हाउस पर बनाया जाएगा, जिसमें चुनिंदा मेहमानों को लंच रिसेप्शन के लिए आमंत्रित किया गया है। संगीत की तारीख 5 दिसंबर को तय हुई है जो छतरपुर के फार्महाउस पर रखी गई है। कुछ दिनों के बाद दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में बड़ी रिसेप्शन पार्टी रखी गई है।