पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने कमेंट्री में सभी क्रिकेट प्रेमियों को दिवाना बनाया हुआ है। उनके कुछ डायलॉग हमेशा प्रशंसकों की जुबान पर रहते हैं। काफी वर्षों से उनका 'देट्स गॉन लाइक अ ट्रेसर बुलेट', 'ही हेज टैकन द एरियल रूट, जैसे शब्द काफी पसंद किये जाते रहे हैं। ताजा घटनाक्रम भी कुछ ऐसे ही शब्दों से हुआ, जब शास्त्री ने उत्तर प्रदेश चुनावों में भारी जीत के बाद अपने इसी अंदाज में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। रवि शास्त्री के बधाई देने के अंदाज पर नरेंद्र मोदी भी भला कहां चुप रहने वाले थे, उन्होंने भी क्रिकेट में कमेंट्री की तर्ज पर यूपी चुनावों की जीत के लिए बधाई देने पर बड़े मजाकिया अंदाज में रवि शास्त्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। सबसे पहले क्रिकेट में कमेंट्री के अंदाज में रवि शास्त्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि बीजेपी की जीत में नरेंद्र मोदी और अमित शाह गोली की रफ़्तार से 300 का आंकड़ा पार गए, उन्हें इसके लिए बधाई। Congratulations @BJP4India on the landslide win in UP. The pair of PM @narendramodi & @AmitShah went past 300-mark like a #TracerBullet — Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) 16 March 2017 इसके बाद प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी शास्त्री की भाषा में ही एक ट्वीट आया, जिसमें लिखा गया कि चुनाव के तार काफी नीचे तक नहीं गए लेकिन अंत में लोकतंत्र ही असली विजेता है, आपका धन्यवाद। Thank you. UP polls did not quite go down to the wire. But, at the end of the day democracy is indeed the real winner! :) https://t.co/suoTqZtXit — Narendra Modi (@narendramodi) 16 March 2017 गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में समाप्त हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 403 में से 300 सीटों पर जीत मिली है तथा प्रचंड बहुमत प्राप्त हुआ है, इसलिए रवि शास्त्री ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को कमेंट्री के अंदाज में बधाई दी, जिसका जवाब प्रधानमन्त्री ने उन्हें बेहद मजाकिया अंदाज में दिया। इसके बाद अमित शाह सहित कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आई। Thank you @RaviShastriOfc. Team BJP piled up 300+ on the back of many singles that our karyakartas and Modi government took along the way. https://t.co/MiffG9BRuB — Amit Shah (@AmitShah) 16 March 2017 .@narendramodi Sir but all the three results weren't possible. ? — Maithun - HMP (@Being_Humor) 16 March 2017 Breaking News: Ravi Shastri to quit commentary after BCCI found a replacement for him. @narendramodi — ️Silly Point (@FarziCricketer) 16 March 2017 @narendramodi Chha gaye sir. It was a spinning wicket but your batsmen played very well. — Atulya Mahajan (@amreekandesi) 17 March 2017