पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने कमेंट्री में सभी क्रिकेट प्रेमियों को दिवाना बनाया हुआ है। उनके कुछ डायलॉग हमेशा प्रशंसकों की जुबान पर रहते हैं। काफी वर्षों से उनका 'देट्स गॉन लाइक अ ट्रेसर बुलेट', 'ही हेज टैकन द एरियल रूट, जैसे शब्द काफी पसंद किये जाते रहे हैं। ताजा घटनाक्रम भी कुछ ऐसे ही शब्दों से हुआ, जब शास्त्री ने उत्तर प्रदेश चुनावों में भारी जीत के बाद अपने इसी अंदाज में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। रवि शास्त्री के बधाई देने के अंदाज पर नरेंद्र मोदी भी भला कहां चुप रहने वाले थे, उन्होंने भी क्रिकेट में कमेंट्री की तर्ज पर यूपी चुनावों की जीत के लिए बधाई देने पर बड़े मजाकिया अंदाज में रवि शास्त्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। सबसे पहले क्रिकेट में कमेंट्री के अंदाज में रवि शास्त्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि बीजेपी की जीत में नरेंद्र मोदी और अमित शाह गोली की रफ़्तार से 300 का आंकड़ा पार गए, उन्हें इसके लिए बधाई।
इसके बाद प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी शास्त्री की भाषा में ही एक ट्वीट आया, जिसमें लिखा गया कि चुनाव के तार काफी नीचे तक नहीं गए लेकिन अंत में लोकतंत्र ही असली विजेता है, आपका धन्यवाद।
गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में समाप्त हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 403 में से 300 सीटों पर जीत मिली है तथा प्रचंड बहुमत प्राप्त हुआ है, इसलिए रवि शास्त्री ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को कमेंट्री के अंदाज में बधाई दी, जिसका जवाब प्रधानमन्त्री ने उन्हें बेहद मजाकिया अंदाज में दिया। इसके बाद अमित शाह सहित कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आई।