PSL 2018: सुनील नरेन अवैध गेंदबाजी एक्शन को लेकर एकबार फिर सवालों के घेरे में

Rahul

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन एक बार फिर से विवादों के घेरे में आ चुके हैं। सुनील नरेन को दोबारा से उनके अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कटघरे में लिया है। पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स की टीम से खेलने वाले सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन को लेकर पीसीबी ने कहा कि नरेन खराब गेंदबाजी एक्शन के चलते हमारी चेतावनी की सूचि में थे और वह फिर से अवैध गेंदबाजी एक्शन से गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन को लेकर पाकिस्तान सुपर लीग की क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम कोच मोईन खान ने सवाल खड़े किये। पाकिस्तान सुपर लीग के एक मुकाबले में सुनील नरेन के अवैध गेंदबाजी एक्शन को लेकर मैच के अधिकारीयों से शिकायत की गई, जिसपर सभी अधिकारीयों ने गौर किया है लेकिन अभी तक इस मामले को लेकर किसी भी प्रकार का आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है। आईसीसी के नियम अनुसार सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन पर आगामी दिनों में फैसला लिया जा सकता है। अगर वह इस मामले में दोषी पाए गए, तो वह इस टूर्नामेंट के बचे मैचों में निलंबित हो सकते हैं और साथ ही आगामी आईपीएल में भी उनके खेलने पर सवाल उठ सकते हैं, जिसके कारण कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की चिंता बढ़ सकती। सुनील नरेन के साथ अवैध गेंदबाजी का मामला पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले चैंपियंस लीग 2014 में उन पर लगातार कई मैचों में खराब एक्शन से गेंदबाजी करने पर रोक लगाई गई थी और आईपीएल 2015 में भी उन्हें अवैध गेंदबाजी एक्शन से गेंदबाजी करने से रोका गया था। उसी साल नवंबर में आईसीसी ने उन्हें खराब एक्शन के लिए निलंबित कर दिया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें इस सत्र में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह दोबारा से इस खराब एक्शन से गेंदबाजी करते हुए दिखे, तो उन्हें गेंदबाजी करने से रोका जायेगा हालांकि वह एक ख़िलाड़ी के रूप में इस टूर्नामेंट का हिस्सा हो सकते हैं।