इंग्लैंड के महान क्रिकेटर और पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का नाम एक बार फिर से चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर नासिर हुसैन की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसकी वजह से वह मजाक का पात्र बने हुए हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने उनकी एक तस्वीर अपने आधिकारिक टि्वटर अकाउंट से शेयर की है, जिसके बाद नासिर की इस तस्वीर पर मजेदार कमेंट आना शुरू हो गए। नासिर हुसैन ने 1999 से 2003 के बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी की। दाएं हाथ के दमदार इस बल्लेबाज का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है।
इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने 26 फरवरी को एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड करते हुए लिखा " क्या कोई इस इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को पहचानता है? ये तस्वीर पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर नासिर हुसैन की है जिसमें वह तौलिया लपेटे एक सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं। इस ट्वीट में बटलर ने इयान वार्ड और डेविड लॉयड को भी टैग किया। हालांकि ये अभी भी पता नहीं चल सका कि ये नासिर की कोई पुरानी यादों में से है या फिलहाल में खींचीं गई है।
ट्विटर पर साझा करते ही ये फोटो तेजी से वायरल हो गई, जिस पर यूजर्स के तरह-तरह की टिप्पणी भी आनी लगीं। इस दौरान लोगों ने नासिर हुसैन को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तक समझ लिया और उन्होंने कई मजेदार जवाब भी दिए।
Does anyone recognise this former England captain? @WardyShorts @BumbleCricket pic.twitter.com/upIZ7KmIl4
— Jos Buttler (@josbuttler) February 26, 2018
डेव नाम के व्यक्ति ने लिखा कि " मुझे पहले लगा कि ये व्लादीमिर पुतिन डोनाल्ड ट्रम्प से शर्मिंदा होकर भाग रहे हैं।at first I thought it was Vladamir Putin doing a walk of shame from Donald's ???
— Dave (@solid_snakemg) February 26, 2018
? Nasser Hussain or Russian President ?
— PV (@DirPrasanna) February 26, 2018
बॉब ने उन्हें व्लादीमिर पुतिन का बॉडी डबल तक कह दिया।A less buff body double for Vladimir Putin?
— BobFigg (@Roaldan1000) February 26, 2018
Hey Vladimir @nassercricket you supposed to do this! pic.twitter.com/8RlzEtQGya
— Ahsan (@CricketerMario) February 26, 2018
एक रत्न खटीक नाम के भारतीय यूज़र ने इसे लुंगी डांस की संज्ञा दी। मशहूर फ़िल्मी गाने से भी इसपर एक फ़ैन ने कटाक्ष किया।Indian Lungi Dance ??........Buttler
— Ratan Khatik (@RatanKhatik19) February 27, 2018
बता दें कि भारतीय मूल के इस क्रिकेटर का जन्म चेन्नई में हुआ। नासिर हुसैन ने इंग्लैंड की ओर से 96 टेस्ट, 88 वनडे मैच खेले हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वह क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। नासिर ने 96 टेस्ट में 5764 रन बनाए हैं उन्होंने 88 वनडे मैचों में 2332 रन बनाए हैं।टॉवेल में बाहर जाओगे तो हल्ला मच जाएगा...? और लीजिए मच ही गया हल्ला...?
— Syed Hussain (@syedhussain_) February 27, 2018