भारतीय टीम ने वर्ल्ड टूर्नामेंट्स में अच्छा नहीं खेला है, पूर्व कप्तान ने परफॉर्मेंस पर उठाए सवाल

Nitesh
India v Zimbabwe - ICC Men
India v Zimbabwe - ICC Men's T20 World Cup

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने वर्ल्ड टूर्नामेंट्स में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के परफॉर्मेंस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम जिस तरह की है वैसा परफॉर्मेंस वो आईसीसी टूर्नामेंट्स में पिछले कुछ सालों में नहीं कर पाए हैं।

भारतीय टीम ने 2013 के बाद से ही आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी नहीं जीती है। टीम इंडिया कई बार सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंची लेकिन टाइटल नहीं जीत पाए। टीम 2014 के वर्ल्ड टी20 के फाइनल में पहुंची थी लेकिन श्रीलंका से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 2015 के वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी उन्हें पाकिस्तान से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी टीम को हार मिली थी। 2021 के टी20 वर्ल्ड कप से टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई थी।

भारतीय टीम अपनी क्षमता के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाई - नासिर हुसैन

नासिर हुसैन के मुताबिक टीम इंडिया को इन टूर्नामेंट्स में और अच्छा करना चाहिए था। डेली मेल के लिए लिखे अपने कॉलम में उन्होंने कहा 'आप कह सकते हैं कि भारत ने वर्ल्ड टूर्नामेंट्स में अंडर-परफॉर्म किया है। कई बार उन्होंने काफी धीमा खेला और पिछली बार उनके कोच रवि शास्त्री ने ये बात कही भी थी।'

नासिर हुसैन ने आगे कहा 'भारतीय टीम फिनिशर के तौर पर दिनेश कार्तिक को खिला रही थी लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में पंत की वापसी हुई। वो अपने आप में एक विचित्र खिलाड़ी हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उनकी क्या रणनीति रहती है। मैं पंत का चयन करूंगा क्योंकि वो कुछ भी कर सकते हैं। भारतीय टीम चाहेगी कि पंत के बाद आखिरी पांच ओवरों में हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए आएं क्योंकि वो एक जबरदस्त हिटर हैं और टीम को एक गेंदबाजी ऑप्शन भी वो देते हैं।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now