क्रिकेट मैच के दौरान कमेंट्री तो हम सबने सुनी है। कमेंट्री बॉक्स से खेल विश्लेषण करते कमेंटेटर को टीवी पर देखा भी है, लेकिन क्या आपने कभी किसी मुकाबले के दौरान मैदान के बीच से कमेंटरी करते देखा है। जी हां पहली बार यह नजारा अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच के बीच देखने को मिला। वेस्टइंडीज और विश्व एकादश के बीच चैरिटी टी20 मैच के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने मैदान के अंदर खड़े रहकर कमेंट्री की। वह माइक लेकर खेल के बारे में बारीकी से बताते दिखे।
Trending
यह प्रदर्शनी मैच वर्ल्ड-11 और वेस्टइंडीज टीम के बीच खेला गया। दरअसल बीते दिनों कैरेबियाई द्वीप में आये तूफ़ान के कारण पांच क्रिकेट मैदान खासा प्रभावित हुए थे, लिहाजा यह मुकाबाला उन्हीं की मरम्मत की धनराशि जुटाने के लिए आयोजित किया गया था। आईसीसी के फेसबकु पेज पर इसे लाइव दिखाया गया। नासिर हुसैन ने मैदान के बीच से कमेंट्री की, वो हर गेंद के बाद विश्लेषण करते थे और खिलाड़ियों का इंटरव्यू भी उन्होंने किया। हालांकि, इस नए प्रयोग पर सोशल मीडिया पर कुछ सवाल भी उठे। लोगों ने मैच को गंभीरता से न लेने पर उनके फोटो अपलोड करते हुए टि्वटर पर पूछा कि नासिर हुसैन स्लिप पर क्या कर रहे हैं? शायद यही कारण है कि इन मैचों को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा नहीं मिल पाता। आईसीसी इस पर स्पष्ट करे कि यह अंतर्राष्ट्रीय मैच है या फिर लिस्ट ए मैच है जिसे गम्भीरता से नहीं लिया जा रहा।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एविन लुइस के 26 गेंदों में 58 रनों की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। लेकिन वर्ल्ड XI 16.4 ओवर में 126 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह से वेस्टइंडीज ने ये मुकाबला जीत लिया। शाहिद अफरीदी का ये आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच था, उन्होंने गेंदबाजी में एक विकेट लिया। हालांकि बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने रनर लिया।