इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी के बारे में बताया

India v Namibia - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v Namibia - ICC Men's T20 World Cup 2021

इंग्लैंड (England Cricekt Team) के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खराब परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी क्या है। नासिर हुसैन के मुताबिक भारतीय टीम खुलकर नहीं खेलती है और इसी वजह से उनके ऊपर दबाव आ जाता है।

भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में हार के बाद ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई और इसकी वजह से भारतीय फैंस के लिहाज से टूर्नामेंट में कोई रोमांच नहीं रह गया। इन दोनों ही मुकाबलों में टीम की बल्लेबाजी बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और वो ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। भारतीय टीम काफी दबाव में इस मुकाबले में खेली।

भारतीय टीम दबाव में खेलती है - नासिर हुसैन

T20worldcup.com पर बातचीत के दौरान नासिर हुसैन ने भारत के खराब प्रदर्शन को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

आपको मैदान में जाकर अपने आपको एक्सप्रेस करना होता है। भारत के पास काफी ज्यादा टैलेंट है और यही एक चीज शायद है जिससे वो हर आईसीसी टूर्नामेंट्स में प्रमुख दावेदार होते हैं। हालांकि भारतीय टीम खुलकर नहीं खेलती है। जिस हिसाब से उनके पास टैलेंट है उसे देखते हुए वो उतना निर्भीक होकर नहीं खेल पाते हैं। टूर्नामेंट से पहले मैंने उन्हें फेवरिट बताया था क्योंकि वो यहां पर आईपीएल खेल रहे थे और टीम में कई बड़े नाम थे। लेकिन पहले ही मुकाबले में उन्हें एक बड़ा झटका लग गया।

नासिर हुसैन ने भारतीय टीम के सेलेक्शन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या का सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर चयन करना सही नहीं था। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर भेजने के फैसले को भी गलत बताया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता