इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने कहा है कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के खेलने की स्टाइल बदलना चाहते थे लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में इसे लागू नहीं कर पाए। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था।
स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में नासिर हुसैन ने कहा कि मैंने रवि शास्त्री से भी पूछा था और उन्होंने कहा था कि 'हमने बल्ले से काफी डरपोक क्रिकेट खेली' और इसे बदलना होगा। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ इसे बदलने आए और उन्होंने इसे द्विपक्षीय मैचों में किया, उन्होंने इसे इंग्लैंड के खिलाफ किया। सूर्यकुमार यादव ने ट्रेंट ब्रिज में शतक जमाया। आपको इस अप्रोच को आगे लेकर जाना है और आप यह भी जानते हैं कि हारने पर आलोचना होगी। उन्होंने इसे नॉक आउट गेम में लिया तो 10 ओवर में 2 विकेट पर 66 रन बनाकर पुरानी शैली में वापस आ गए।
हुसैन ने कहा कि भारतीय टीम अब भी वर्ल्ड क्रिकेट में एक ताकत है। उनको नॉक आउट मैचों में अपनी अप्रोच को बदलने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ी नहीं बल्कि माइंडसेट बदलने की जरूरत है।
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप से पहले तक भारतीय टीम ने पावरप्ले में तेज अप्रोच के साथ बैटिंग की थी। द्विपक्षीय सीरीज में इस तरह का गेम टीम इंडिया का रहा था। इसके बाद वर्ल्ड कप में यह अप्रोच बदल गई। पावरप्ले में भारतीय टीम का खेल धीमा रहा। ऐसे में कुल स्कोर में भारतीय टीम पिछड़ती हुई दिखाई दी है।
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग भी उठी। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी तक किसी तरह का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। आने वाले समय में भारतीय टी20 टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।