रोहित शर्मा तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं और उनके अंदर कोई डर नहीं, नासिर हुसैन ने दिया जबरदस्त जवाब

Nitesh
India v England - ICC Men
India v England - ICC Men's T20 World Cup: Semi Final

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मिली हार के बाद लगातार सवाल उठ रहे हैं। खासकर टीम के एप्रोच पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम डर-डरकर खेली। वहीं नासिर हुसैन ने इसको लेकर एक अलग तरह की प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा जैसा खिलाड़ी जो वनडे में तीन दोहरे शतक लगा चुका है और उसके अंदर किस बात का डर हो सकता है।

रोहित शर्मा का परफॉर्मेंस टी20 वर्ल्ड कप में बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा और वो पूरी तरह फ्लॉप रहे। पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन ने पूछा कि क्या रोहित शर्मा के ऊपर इस बात का दबाव था कि वो अगर अच्छा नहीं कर पाए तो टीम में अपनी जगह गंवा देंगे।

रोहित शर्मा को भला किस बात का डर - नासिर हुसैन

नासिर हुसैन ने जबरदस्त तरीके से इसका जवाब दिया और कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने कहा 'मेरे हिसाब से आप चीजों को ज्यादा फंसा रहे हैं। आप किसी ऐसे क्रिकेटर की बात नहीं कर रहे हैं जो टीम में जगह बनाने के लिए खेल रहा हो। आप रोहित शर्मा की बात कर रहे हैं जो वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं। इसलिए इसमें कोई शक नहीं है कि वो ताबड़तोड़ क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं। यहां पर आप केएल राहुल के लिए ऐसा कह सकते हैं। मेरे हिसाब से वो डरकर खेल रहे हैं।'

इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कोच टॉम मूडी ने कहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को अब भारत के लिए टी20 क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। टॉम मूडी के मुताबिक अब इन प्लेयर्स के टी20 क्रिकेट खेलने का कोई मतलब ही नहीं है। टॉम मूडी के मुताबिक अगर भारत को अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक बेहतर टीम तैयार करनी है तो फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे के बारे में सोचना होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now