नासिर हुसैन ने मौजूदा दौर की प्लेइंग-XI का किया ऐलान, कोहली शामिल धोनी बाहर

क्रिकेट जगत के कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो संन्यास लेने के बावजूद प्रशंसकों के दिलों पर अब भी राज करते हैं। चाहे ये खिलाड़ी किसी भी देश के हों पर इनके समर्थकों की कोई तय सीमा नहीं होती। सभी क्रिकेट खेलने वाले देशों में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्हें ना सिर्फ उनके समर्थक बल्कि उनके साथ और विरोध में खेलने वाले खिलाड़ी भी पसंद करते हैं। क्रिकेट के इस खेल में सभी को अपना अपना हीरो और टीम चुनने का अधिकार है। लोग इस बात को जानने के लिए काफी इच्छुक भी रहते हैं कि कौनसा खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ियों का पसंदीदा है। सभी देशों के खिलाड़ी अपने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक टीम बनाते और उसका ऐलान भी करते हैं। अधिकांश देखने में आया है कि विश्वभर के खिलाड़ियों की टीम में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा है, और अगर ऐसे में किसी की टीम में भारतीय खिलाड़ी को जगह मिले तो ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। हाल ही में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ और सफल कप्तान नासिर हुसैन ने अपनी सीमित ओवरों की टीम का ऐलान करके सभी दर्शकों को चौंका दिया। ऐसा तब हुआ जब हुसैन ने अपनी सीमित ओवरों की टीम में भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा को तो जगह दी पर चौंकाने वाली बात ये है कि इस टीम में एम एस धोनी, युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। हुसैन ने अपनी टीम कुछ इस प्रकार सजा रखी है। सलामी बल्लेबाज़ी के लिए हुसैन ने दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वार्नर को रखा है। डी कॉक वनडे के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और 63 मैचों में 41.83 का बल्लेबाज़ी औसत है जिनमें 10 शतक भी दर्ज है। जबकि वार्नर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किसी तारीफ़ के मोहताज नहीं हैं। इसके बाद हुसैन ने टीम के बल्लेबाज़ी क्रम में भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह दी है। हुसैन के मुताबिक ये दोनों ही बल्लेबाज़ सीमित ओवरों के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं। टीम में पांचवें खिलाड़ी के तौर पर केन विलियमसन को उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर रखा गया है। विलियमसन के बाद टीम में छठे और सातवें स्थान पर स्टीव स्मिथ और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को रखा है। टीम में स्पिन गेंदबाज़ी का भार आर आश्विन और सुनील नारेन के कन्धों पर रखा गया है जबकि तेज़ गेंदबाजी के लिए हुसैन ने डेल स्टेन और ट्रेंट बोल्ट को अपना हथियार बनाया है।