नताशा स्टेनकोविक के एक्स ने शेयर की खास इंस्टा स्टोरी, युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश पर साधा निशाना? जानें पूरा मामला 

नताशा स्टेनकोविक-एली गोनी और आरजे महवश-युजवेंद्र चहल (Photo Credit: X/@AlyGoni, Instagram/rj.mahvash)
नताशा स्टेनकोविक-एली गोनी और आरजे महवश-युजवेंद्र चहल (Photo Credit: X/@AlyGoni, Instagram/rj.mahvash)

Aly Gony Targets RJ Mahvash Team India Champions Trophy Win: 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच हाइब्रिड मॉडल में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को भारत ने अपने नाम किया। दुबई में रविवार को खेले गए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में परचम लहराया और न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीता। फाइनल मैच को देखने के लिए कई क्रिकेटर्स के फैमिली मेंबर भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आए हुए थे। वहीं टीम इंडिया से बाहर चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी स्पॉट किए गए। हालांकि, चहल जल्द ही चर्चा का विषय बन गए, क्योंकि उनके साथ उनकी मिस्ट्री गर्ल यानी आरजे महवश भी साथ बैठी नजर आईं और फिर देखते ही देखते इनकी तस्वीरें-क्लिप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए।

Ad

वहीं, जब भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया तो आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर खास पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह जीत का जश्न युजवेंद्र चहल के साथ मनाती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

"कहा था ना जिता के आउंगी। मैं टीम इंडिया के लिए लकी हूं।"
Ad

हालांकि, यह बात शायद नताशा स्टेनकोविक के एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी को शायद पसंद नहीं आई और उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी को आरजे महवश पर निशाना साधने के रूप में देखा जा रहा है।

अली गोनी ने आरजे महवश पर किया पलटवार?

अली गोनी ने सोमवार (10 मार्च) की रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की, जिस पर पहले दो रोने वाली और फिर दो हंसने वाली इमोजी इस्तेमाल की गई थीं। इसके बाद, उस पर लिखा था:

भारतीय टीम की और सभी कोच की मेहनत (आगे क्रॉस मार्क इमोजी लगाया)। हर भारतीय लड़की जो स्टेडियम में थी...सोशल मीडिया पर कहती है कि मैं लकी हूं (आगे राइट साइन वाली इमोजी लगाई)।

अली गोनी की इंस्टाग्राम स्टोरी से कुछ ऐसा ही प्रतीत होता है कि शायद उन्होंने युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश पर ही निशाना साधा है। अब देखना हो कि इस पर महवश की तरफ से कोई रिएक्शन आता है या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications