NatWest T20 Blast: वीज़ा के कारण मुस्ताफिजुर रहमान के ससेक्स डेब्यू में देरी

बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज चोट से उबरने के बाद इंग्लैंड में नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट खेलने की तैयारी में हैं। हालाँकि वीज़ा में हो रही देरी के कारण ससेक्स के लिए होने वाले उनके डेब्यू में अभी देरी हो रही है। गौरतलब है कि ईद की लम्बी छुट्टी के कारण मुस्ताफिजुर को वीज़ा मिलने में देरी हो रही है। अब उन्हें छुट्टियों के बाद ही वीज़ा मिल सकता है। ऐसे में वो 13 जुलाई को इंग्लैंड के लिए अब रवाना नहीं हो सकते और 15 जुलाई को हैम्पशायर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वो खेल नही पाएंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, मुस्ताफिजुर को कभी भी वीज़ा मिल सकता है और जैसे ही उन्हें वीज़ा मिलेगा, वो इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे। इस स्थिति में वो 21 जुलाई को एसेक्स के साथ होने वाले मुकाबले में खेल सकते हैं। आईपीएल में चोटिल होने के कारण वो पहले ही काउंटी का काफी एक्शन गँवा चुके हैं। अब जबकि वो चोट से वापसी कर रहे हैं तो ससेक्स के लिए टी20 ब्लास्ट में अभी भी उनके सात मैच खेलने की सम्भावना है। आईपीएल 2016 में मुस्ताफिजुर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और 17 विकेट लेकर लेकर टीम को ख़िताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब देखना है कि इंग्लैंड में वो ससेक्स के लिए वैसा ही प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं? हालाँकि इंग्लैंड में गेंदबाजी करने का उन्हें काफी फायदा होगा और ये चीज़ बांग्लादेश क्रिकेट के लिए काफी अच्छी है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now