भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी ने टेस्ट टीम में चयन होने पर जताई हैरानी, कही ये चौंकाने वाली बात

Australia v India: 3rd Test: Day 3
Australia v India: 3rd Test: Day 3

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान हो गया है। टेस्ट टीम में युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी शामिल किया गया है। सैनी काफी लंबे समय के बाद इंडियन टीम में वापसी कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने टीम में अपने चयन को लेकर हैरानी जताई है। नवदीप सैनी के मुताबिक उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिल जाएगी।

नवदीप सैनी ने हाल ही में इंग्लैंड की काउंटी टीम वूरस्टरशायर के साथ करार किया था लेकिन उसके तुरंत बाद उन्हें इंडियन टीम में सेलेक्ट कर लिया गया। ऐसे में वो काउंटी में अपनी टीम के लिए तीन मैच नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इसी दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। वूरस्टरशायर ने 23 जून को ही नवदीप सैनी को साइन करने का ऐलान किया था लेकिन उसके थोड़ी ही देर बाद टीम इंडिया में भी उनका सेलेक्शन हो गया। सैनी रविवार से डर्बीशायर के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे।

मुझे टेस्ट टीम में चुने जाने की उम्मीद नहीं थी - नवदीप सैनी

नवदीप सैनी के मुताबिक उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि टेस्ट टीम में उनका चयन कर लिया जाएगा। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

मैं यहां पर काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए आया हूं और आज ही लैंड हुआ हूं। जैसे ही मैं एयरपोर्ट से बाहर निकला मुझे ये खबर मिली कि वेस्टइंडीज टूर के लिए मेरा सेलेक्शन हो गया है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। हां, आईपीएल के दौरान जरूर मैं ड्यूक बॉल से ट्रेनिंग कर रहा था, क्योंकि मुझे लगा कि शायद मुझे नेट बॉलर के तौर पर सेलेक्ट कर लिया जाए या फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में स्टैंडबाय के तौर पर रखा जाए। वेस्टइंडीज टूर से पहले उम्मीद है यहां पर काउंटी में मुझे एक मैच खेलने का मौका मिलेगा और ये काफी अच्छी तैयारी होगी। ये मेरा दूसरा वेस्टइंडीज का दौरा होगा। पिछली बार मुझे खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन इस बार उम्मीद है।

Quick Links