वीडियो: उमेश यादव की यॉर्कर ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर भारत को मजबूती प्रदान की

विखाखापट्टनम टेस्ट के तीसरे दिन का पहला सत्र इंग्लैंड के नाम रहा। इस सत्र में जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने भारतीय गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हुए इंग्लैंड को कुछ हद तक मजबूती प्रदान की। विराट कोहली और उनकी टीम को विकेट की तलाश थी इसलिए कोहली ने उमेश यादव को गेंदबाजी के लिए बुलाया ताकि नई गेंद लेने से पहले पुरानी गेंद से कंधे खुल जाए। उमेश यादव ने पुरानी गेंद से जोश के साथ गेंदबाजी करते हुए 79वें ओवर की तीसरी गेंद बेयरस्टो के पैरों पर डाली, यह अंदर आती हुई गेंद उनके पैड से टकराने के साथ ही लेग स्टम्प ले उड़ी। यादव की यह गेंद हवा में रिर्वस स्विंग हुई जिसे बल्लेबाज़ बेयरस्टो समझ नहीं पाए। इस तरह यादव ने एक शानदार 110 रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी को तोड़ दिया, साथ ही यह भी सुनिश्चित कर दिया कि भारतीय टीम लंच के लिए बिना विकेट चटकाए नहीं जाएगी। इस मैच में यह दूसरा मौका था जब एक भारतीय तेज गेंदबाज ने इस तरह से स्टम्प उखाड़ा हो। कल दोपहर को मोहम्मद शमी ने भी इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक का ऑफ स्टम्प तोड़ दिया था और अपनी टीम को पहला विकेट दिलाया था। जब इस पिच पर अधिक चर्चा स्पिनरों को लेकर की जा रही है तब समय-समय पर तेज गेंदबाजों ने भी अपनी सफलता का झण्डा गाड़ा है। शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया था। बहरहाल यह उमेश यादव द्वारा लिये गए विकेट का ही कमाल था कि लंच के बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी को अधिक समय तक नहीं टिकने दिया और चायकाल से पहले उन्हें 255 रनों पर आउट कर दिया। इस तरह भारत ने इंग्लैंड पर 200 रनों की बढ़त हासिल कर ली तथा अश्विन ने पाँच विकेट झटके। उमेश यादव की बेयरस्टो को आउट करने वाली गेंद का वीडियो यहाँ देखें

Edited by Staff Editor