भारत ने मोहाली में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 236 रनों पर ऑल आउट कर दिया और उसके बाद पार्थिव पटेल की धुआंधार पारी की बदौलत 21वें ओवर में मैच जीत लिया। सीरीज का चौथा टेस्ट 8 दिसम्बर से मुंबई में खेला जाएगा और उस टेस्ट को जीतकर भारत सीरीज पर कब्ज़ा करने की कोशिश करेगा। आइये नज़र डालते हैं मोहाली टेस्ट के चौथे दिन बने आंकड़ों पर एक नज़र: # विराट कोहली की कप्तानी में अब भारतीय टीम बिना हार के 16 टेस्ट खेल चुकी है। इस दौरान भारत ने 12 टेस्ट जीते हैं और 4 ड्रॉ करवाए हैं। रिकॉर्ड 17 मैचों का है जो भारत ने सुनील गावस्कर की कप्तानी में बनाया था। # 1992-93 के बाद भारतीय टीम ने पहली बार लगातार दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड को हराया है। साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन सीरीज जीतने के बाद भारत ने इस सीरीज में अपने हारने की संभावनाओं को खत्म कर दिया है। # लगातार पांचवीं टेस्ट सीरीज में भारत ने दो टेस्ट मैच जीता है। हालिया श्रृंखलाओं में भारत ने श्रीलंका को 2-1, दक्षिण अफ्रीका को 3-0, वेस्टइंडीज को 2-0 और न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया है। # विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 20 टेस्ट में 12 जीते हैं, 2 हारे और 6 ड्रॉ करवाया है, 20 टेस्ट के बाद महेंद्र सिंह धोनी के नाम भी यही रिकॉर्ड था। # मोहाली में भारत ने 12 टेस्ट मैच लगातार बिना हार के खेले हैं, यहाँ खेला गया पहला मैच ही भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गंवाया था और उसके बाद भारत यहाँ नहीं हारा। # पार्थिव पटेल ने 12 साल और 45 दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक बनाया, उन्होंने लाला अमरनाथ (11 साल और 90 दिन) के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ा। इसके अलावा पार्थिव महेंद्र सिंह धोनी के बाद टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में 40 से ऊपर का स्कोर बनाने और कीपिंग में 5 शिकार करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।