NZvWI, पहला टेस्ट: नील वैगनर की घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की पहली पारी 134 रनों पर सिमटी

वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंग्टन में आज से शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक कीवी टीम ने पहली पारी में 2 विकेट पर 85 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज की टीम पहले दिन 134 रन बनाकर आउट हो गई। मेजबान टीम अभी पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज से 49 रन पीछे है। जीत रावल 29 और रॉस टेलर 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। क्रैग ब्रेथवेट (24) और काइरन पॉवेल (42) ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़कर कैरेबियाई टीम को अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद न्यूजीलैंड की गेंदबाजी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। पहला और दूसरा विकेट 59 तथा 75 रनों पर गिरने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई। वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। दूसरे सेशन के अंत तक वेस्टइंडीज की पूरी टीम 134 रनों के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। नील वैगनर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 39 रन देकर 7 विकेट झटके। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने भी दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने में सफलता प्राप्त की।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को टॉम लैथम और जीत रावल ने बढ़िया शुरुआत दी, दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। लैथम 37 रन बनाकर होल्डर की गेंद पर रोच द्वारा लपके गए। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन का बल्ला नहीं चल पाया और वे 1 रन बनाकर रोच की गेंद पर होप के हाथों कैच हुए। जीत रावल ने सधी हुई बल्लेबाजी की और एक छोर पर टिककर खड़े रहे। उन्होंने 101 गेंदों पर 29 रनों की धीमी और उपयोगी पारी खेलकर न्यूजीलैंड को कोई और झटका नहीं लगने दिया। रॉस टेलर ने भी उनका साथ निभाया और 12 रन बनाकर नाबद लौटे। कीमार रोच और जेसन होल्डर ने वेस्टइंडीज के लिए 1-1 विकेट चटकाया।

संक्षिप्त स्कोर

वेस्टइंडीज पहली पारी: 134/10 (पॉवेल 42, वैगनर 39/7)

न्यूजीलैंड पहली पारी: 85/2 (लैथम 37, रावल 29*, होल्डर 19/1)

Edited by Staff Editor