नेपाल और मलेशिया (NEP vs MAL) के बीच छठा टी20 मुकाबला 2 अप्रैल को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड, नेपाल में खेला जाने वाला है।
Nepal ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में उन्होंने जीत दर्ज की है। उनका फाइनल खेलना तय है। दूसरी तरफ Malaysia ने 3 में सिर्फ एक मैच जीता है और उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी।
NEP vs MAL के बीच छठे टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Nepal
कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख, रोहित पौडेल, दिपेंद्र सिंह, दिलीप नाथ, आरिफ शेख, करन केसी, आदिल अंसारी, सोमपाल कामी, संदीप लामिछाने और अबिनाश बोहरा।
Malaysia
विरनदीप सिंह, अहमद फैज, सैयद अजीज, आईनूल हाफिज, पवनदीप सिंह, मुहम्मद आमिर, मुहम्मद वफीक, एस इड्रस, अम्मार हजलान, शर्विन मुनीएंडी और जुबैदी जुल्किफ्ले।
मैच डिटेल
मैच - Nepal vs Malaysia, छठा टी20
तारीख - 2 अप्रैल 2022, 12:15 PM IST
स्थान - नेपाल
पिच रिपोर्ट
नेपाल में अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है। बल्लेबाजों के लिए शुरुआत से तेजी से खेलना मुश्किल होगा, लेकिन एक बार सेट होने के बाद वो अपना नेचुरल गेम खेल सकते हैं। पहले बल्लेबाजी करना दोनों टीमों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
NEP vs MAL के बीच तीसरे टी20 के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: आसिफ शेख, अहमद फैज, रोहित कुमार पौडेल, शर्विन मुनीएंडी, सयैद अजीज, विरनदीप सिंह, दिपेंद्र सिंह, केसी करन, संदीप लामिछाने, जुबैदी जुल्किफ्ले और पवनदीप सिंह।
कप्तान - केसी करन, उपकप्तान - दिपेंद्र सिंह
Fantasy Suggestion #2: आसिफ शेख, अहमद फैज, रोहित कुमार पौडेल, शर्विन मुनीएंडी, सयैद अजीज, सोमपाल कामी, दिपेंद्र सिंह, केसी करन, संदीप लामिछाने, जुबैदी जुल्किफ्ले और अबिनाश बोहरा।
कप्तान - संदीप लामिछाने, उपकप्तान - सैयद अजीज
