नेपाल में 17 से 24 अप्रैल तक टी20 त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इसमें नेपाल के अलावा मलेशिया और नीदरलैंड्स की टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले मैच में नेपाल ने नीदरलैंड्स को 9 विकेट से हराया और दूसरे मैच में नीदरलैंड्स ने मलेशिया को 15 रनों से हराया। तीसरे मैच में नेपाल ने मलेशिया को भी 9 विकेट से बुरी तरह हराया।
चौथे मैच में मेजबान नेपाल का सामना फिर से नीदरलैंड्स के खिलाफ है। नेपाल के कुशल भुरतेल और आसिफ शेख बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, वहीं नीदरलैंड्स के ओपनर मैक्स ओ'डॉड ने मलेशिया के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। नेपाल की टीम जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाने की कोशिश में होगी, वहीं नीदरलैंड्स अपने जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें
नेपाल
ज्ञानेंद्र मल्ला (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, बिनोद भंडारी, सोम्पल कामी, करण केसी, संदीप लामिचाने, अबिनाश बोहरा, आरिफ शेख, आसिफ शेख, कुशल भुरतेल, कुशल मल्ला, शाहब आलम, कमल सिंह, सुशान भारी
नीदरलैंड्स
पीटर सीलार (कप्तान), टोबियास वीस, बेन कूपर, मैक्स ओ'डॉड, बास डी लीड, विक्रमजीत सिंह, स्कॉट एडवर्ड्स, आर्यन दत्त, फिलिप बोयसेवन, पॉल वैन मीकरन, विवियन किंग्मा, टोनी स्टाल, सेबस्टियन ब्राट, जूलियन डे मे
NEP vs NED मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
नेपाल
ज्ञानेंद्र मल्ला (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, आसिफ शेख, बिनोद भंडारी, सोम्पल कामी, करण केसी, संदीप लामिचाने, अबिनाश बोहरा, आरिफ शेख, कुशल भुरतेल, शाहब आलम
नीदरलैंड्स
पीटर सीलार (कप्तान), बेन कूपर, मैक्स ओ'डॉड, बास डी लीड, टोनी स्टाल, स्कॉट एडवर्ड्स, फिलिप बोयसेवन, सेबस्टियन ब्राट, विवियन किंग्मा, जूलियन डे मे, आर्यन दत्त
मैच डिटेल
मैच - नेपाल vs नीदरलैंड्स, चौथा टी20
तारीख - 20 अप्रैल 2021, दोपहर 1.00 बजे IST
स्थान - त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर
पिच रिपोर्ट
पिछले तीन मैचों के परिणाम को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही होगा। हालाँकि नीदरलैंड्स ने दूसरे मैच में पहले खेलते हुए 191 का स्कोर बनाकर जीत हासिल की थी और चौथे मैच में भी पहले खेलने वाली टीम को 180 से ऊपर के स्कोर पर ही नज़रें रखनी होगी।
Nepal vs Netherlands Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: स्कॉट एडवर्ड्स, आसिफ शेख, मैक्स ओ'डॉड, कुशल भुरतेल, बेन कूपर, बास डी लीड, करण केसी, पीटर सीलार, सोम्पल कामी, संदीप लामिचाने, सेबस्टियन ब्राट
कप्तान - मैक्स ओ'डॉड, उपकप्तान - कुशल भुरतेल
Fantasy Suggestion #2: स्कॉट एडवर्ड्स, आसिफ शेख, मैक्स ओ'डॉड, कुशल भुरतेल, बास डी लीड, करण केसी, पीटर सीलार, आर्यन दत्त, सोम्पल कामी, संदीप लामिचाने, शाहब आलम
कप्तान - संदीप लामिचाने, उपकप्तान - पीटर सीलार