Nepal और Papua New Guinea (NEP vs PNG) के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अल अमीरत क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला है।
दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले वनडे में Nepal ने जीत जर्ज की थी और वो इसी लय को बरकरार रखते हुए सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगे। दूसरी तरप Papua New Guinea की नजर सीरीज में वापसी करने पर होगी।
NEP vs PNG के बीच दूसरे वनडे के लिए संभावित प्लेइंग XI
Nepal
ज्ञानेंद्र मल्ला, शरद वेसोकर, कुशल भुर्तेल, आरिफ शेख, आसिफ शेख, कुशल मल्ला, सोमपाल कामी, रोहित पौडेल, पवन सरफ, संदीप लामिछाने और बिक्रम सोब।
Papua New Guinea
टोनी यूरा, लेगा सियाका, सेसे बाऊ, अस्साद वाला, चार्ल्स अमीनी, हिरी हिरी, नोसायना पोकाना, किपलिन दोरिगा, डेमियन रवू, जेसन किला और गौदी टोका।
मैच डिटेल
मैच - Nepal vs Papua New Guinea
तारीख - 10 सितंबर 2021, 4 PM IST IS
स्थान - अल अमीरत स्टेडियम, ओमान
पिच रिपोर्ट
अल अमीरत में बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट देखने को मिल सकती है, जिसमें गेंदबाजों को भी मदद मिलने के आसार हैं। बल्लेबाजों की नजर खुलकर खेलने से पहले विकेट पर समय बिताने पर होगी। दोनों टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर होगी और 250 तक का स्कोर यहां अच्छा माना जा सकता है।
NEP vs PNG के बीच मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: टोनी यूरा, सेसे बाऊ, लेगा सियाका, ज्ञानेंद्र मल्ला, रोहित पौडेल, अस्साद वाला, चार्ल्स अमीनी, संदीप लामिछाने, सोमपाल कामी, डेमियन रवू और नोसायना पोकाना
कप्तान - अस्साद वाला, उपकप्तान - ज्ञानेंद्र मल्ला
Fantasy Suggestion #2: टोनी यूरा, गौदी टोका, कुशल मल्ला, ज्ञानेंद्र मल्ला, रोहित पौडेल, अस्साद वाला, चार्ल्स अमीनी, संदीप लामिछाने, सोमपाल कामी, डेमियन रवू और बिक्रम सोब।
कप्तान - ज्ञानेंद्र मल्ला, उपकप्तान - संदीप लामिछाने