नेपाल और पापुआ न्यू गिनी (NEP vs PNG) के बीच पहला वनडे मुकाबला 25 मार्च को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड, नेपाल में खेला जाने वाला है। Nepal ने Papua New Guniea के खिलाफ हाल ही में अच्छा किया है और उनकी नजर अपने घरेलू हालातों का फायदा उठाने पर होगी। इस मैच में Nepal ही जीतने की प्रबल दावेदार होने वाली है।
NEP vs PNG के बीच पहले वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Nepal
ज्ञानेंद्र मल्ला, कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख, शरद वेसोकर, रोहित पौडेल, आरिफ शेख, कुशल मल्ला, सोमपाल कामी, पवन सर्राफ, केसी करन और संदीप लामिछाने (कप्तान)।
Papua New Guinea
अस्साद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमीनी, टोनी यूरा, लेगा सिएका, सेसे बऊ, किपलिन डोरिगा, गाउदी टोका, शैड सोपर, जेसन किला, डेमियन रवु, नोसायना पोकाना।
मैच डिटेल
मैच - Nepal vs Papua New Guinea, पहला वनडे
तारीख - 25 मार्च 2022, 8:45 AM IST
स्थान - नेपाल
पिच रिपोर्ट
त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में विकेट धीमा रहने की उम्मीद है और इसी वजह से स्पिनर्स का यहां बोलबाला देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर होगी। 250 से ऊपर का स्कोर यहां पर सुरक्षित माना जा सकता है।
NEP vs PNG के बीच पहले वनडे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: आसिफ शेख, आरिफ शेख, लेगा सिएका, ज्ञानेंद्र मल्ला, सोमपाल कामी, अस्साद वाला, चार्ल्स अमीनी, शैड सोपर, केसी करन, संदीप लामिछाने और नोसायना पोकाना।.
कप्तान - सोमपाल कामी, उपकप्तान - संदीप लामिछाने
Fantasy Suggestion #2: आसिफ शेख, आरिफ शेख, लेगा सिएका, कुशल भुर्तेल, सोमपाल कामी, अस्साद वाला, टोनी यूरा, शैड सोपर, केसी करन, संदीप लामिछाने और नोसायना पोकाना।.
कप्तान - संदीप लामिछाने, उपकप्तान - शैड सोपर