NEP vs USA Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के पहले वनडे मैच के लिए - 13 सितंबर, 2021

NEP vs USA Dream11 Fantasy Suggestions
NEP vs USA Dream11 Fantasy Suggestions

Nepal और United States of America (NEP vs USA) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग 2 का पहला मुकाबला 13 सितंबर को अल अमीरत में खेला जाने वाला है।

USA और Nepal ने इस मुकाबले से पहले Papua New Guinea के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया और उनकी नजर इस प्रदर्शन को जारी रखने पर होगी। हालांकि दोनों टीमों को देखा जाए तो Nepal का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

NEP vs USA के बीच पहले वनडे के लिए संभावित प्लेइंग XI

Nepal

कुशल भुरतेल, आसिफ शेख, ज्ञानेंद्र मल्ला, रोहित पौडेल, बिनोद भंडारी, कुशल मल्ला, सोमपाल कामी, करन केसी, बिक्रम सोब, संदीप लामिचाने और सुशान भारी।

USA

स्टीवन टेलर, सुशांत मोदानी, मोनांक पटेल, आरोन जॉन्स, जसकरन मल्होत्रा, निसर्ग पटेल, करीमा गोरे, नोस्थुश केनजिगे, अभिषेक परडकर और जेसी सिंह और सौरभ नेत्रावलकर।

मैच डिटेल

मैच - Nepal vs USA

तारीख - 13 सितंबर 2021, 4 PM IST

स्थान - अल अमीरत

पिच रिपोर्ट

अल अमीरत में अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है, जिसमें गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की संभावना है। बल्लेबाजों की नजर विकेट पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताने पर होगी और मैच में स्पिनर्स का रोल अहम रह सकता है। पहले बल्लेबाजी करना दोनों टीमों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

NEP vs USA के बीच पहले वनडे के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: जसकरन मल्होत्रा, आरोन जेम्स, ज्ञानेंद्र मल्ला, रोहित कुमार पौडेल, स्टीवन टेलर, निसर्ग पटेल, कुशल मल्ला, करीमा गोरे, सौरभ नेत्रावलकर, संदीप लामिचाने और केसी करन।

कप्तान - संदीप लामिचाने, उपकप्तान - जसकरन मल्होत्रा।

Fantasy Suggestion #2: जसकरन मल्होत्रा, आरोन जेम्स, ज्ञानेंद्र मल्ला, रोहित कुमार पौडेल, स्टीवन टेलर, निसर्ग पटेल, कुशल मल्ला, सोमपाल कामी, सौरभ नेत्रावलकर, संदीप लामिचाने और सुशान भारी।

कप्तान - स्टीवन टेलर, उपकप्तान - संदीप लामिचाने

Quick Links

Edited by Narender