अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के एशिया क्वालीफायर्स (ICC Under-19 Women's T20 World Cup Asia Qualifier) में एक ऐसा मुकाबला देखने को मिला जिसने सभी को चौंका दिया। नेपाल और UAE के बीच खेले गए इस मुकाबले में नेपाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल आठ रनों के योग पर ऑल आउट हो गई थी। नेपाल ने अपने पहले पांच विकेट केवल दो रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। नेपाल के बल्लेबाज इस कदर संघर्ष कर रहे थे कि उन्हें आठ रन बनाने के लिए भी 8.1 ओवर्स खेलने पड़े थे। इस दौरान उनकी तरफ से 3 रन सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा ।
UAE के लिए तेज गेंदबाज माहिका गौड़ ने लेवल दो रन खर्च करते हुए सबसे अधिक पांच विकेट हासिल किए थे। टी20 क्रिकेट में यह पहला मौका है जब उन्होंने एक मैच में पांच विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा इंदुजा नंदकुमार ने भी तीन विकेट अपने नाम किए थे। नौ रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी UAE को उनके सलामी बल्लेबाजों ने केवल सात गेंदों में ही मैच जिता दिया था। यह मुकाबला एक घंटे से भी कम के समय में ही समाप्त हो गया था।
पहली बार खेला जाएगा विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत करने का फैसला लिया है। इस टूर्नामेंट को टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। अंडर-19 वर्ल्ड कप को जनवरी 2021 में आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे दिसंबर 2021 में आयोजित करने का फैसला लिया गया था। उस समय तक बांग्लादेश को इसे होस्ट करने का अधिकार दिया गया था। हालांकि, कोरोना का प्रभाव पूरी तरह खत्म नहीं होने के कारण टूर्नामेंट को 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
अब इस टूर्नामेंट का आयोजन 2023 में किया जाएगा और इसके पहले संस्करण को दक्षिण अफ्रीका होस्ट करेगी।